/newsnation/media/media_files/2025/10/03/kl-rahul-gave-emotional-statement-after-hundred-in-ahmedabad-test-missing-rohit-virat-ashwin-2025-10-03-21-53-25.jpg)
KL Rahul gave emotional statement after hundred in ahmedabad test missing rohit virat ashwin Photograph: (social media)
KL Rahul: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. जहां, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया, जिसकी बदौलत भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. अपनी शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने एक इमोशनल बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह ड्रेसिंग रूम में किन खिलाड़ियों को मिस कर रहे हैं.
केएल राहुल ने लगाया शतक
केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 190 बॉल का सामना करके शतक ठोका. उन्होंने 197 गेंदों पर 100 रनों की अपनी पारी में 12 चौके जड़े. केएल ने शतक लगाने के बाद अतरंगी सेलिब्रेशन किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
शतक जड़ने के बाद उन्होंने पहले हेलमेट को चूमा और फिर मुंह में 2 उंगली डालकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये उन्होंने आलोचकों को चिढ़ाने के लिए किया तो कुछ यूजर्स का मानना है कि यह उन्होंने अपनी बेटी को समर्पित करने के लिए किया.
क्या बोले केएल राहुल?
अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने के बाद भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने बताया कि वह ड्रेसिंग रूम में रोहित, विराट और अश्विन को मिस कर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
इस बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह अपने आप हुआ है या नहीं, लेकिन मैंने आमतौर पर इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचा. बेशक, मुझे ड्रेसिंग रूम में उन दो-तीन सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलती है. मेरा अधिकतर टेस्ट करियर उनके साथ बीता है. जब मैं इंग्लैंड में ड्रेसिंग रूम में गया और देखा कि रोहित, विराट और अश्विन वहाँ नहीं थे, तो मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि वे हमेशा से वहां थे.'
9 साल बाद केएल ने घरेलू सरजमीं पर लगाई सेंचुरी
केएल राहुल ने 9 साल के अंतराल के बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सैंकड़ा बनाया था. इस पारी में उन्होंने अपनी करियर का बेस्ट स्कोर 199 रन बनाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में राहुल ने 197 गेंदों का सामना कर 100 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल थे.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को एकतरफा हराकर नंबर-1 पर बनीं इंग्लैंड, जानिए प्वॉइंट्स टेबल में कौन से नंबर पर है भारत
ये भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट में महिला टीमों के 5 सबसे छोटे स्कोर, शर्मनाक रिकॉर्ड में टीम इंडिया का नाम भी है शामिल