/newsnation/media/media_files/2025/10/04/ind-vs-wi-live-update-team-india-announce-inning-with-286-runs-lead-day-3-2025-10-04-09-48-45.jpg)
IND vs WI live update team india announce inning with 286 runs lead day 3 Photograph: (social media)
IND vs WI DAY-3: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर के साथ घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में 286 रनों की लीड ले ली है, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 162 रन ही बना पाई थी.
भारत का स्कोर 448/5
वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां, भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया, जिसमें केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104) शामिल रहे. वहीं, कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्स 7 रन पर आउट हो गए. दूसरे दिन के आखिर में जडेजा 104 और वाशिंगटन सुंदर 9 रन पर नाबाद थे. तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत ने पारी घोषित कर दी, जब उनका स्कोर 448/5 था.
286 रनों की बढ़त बना ली
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई कैरेबियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 162 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. वहीं, भारतीय टीम ने 448/5 स्कोर के साथ पारी घोषित कर दी और इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
Update: #TeamIndia have declared their innings on an overnight score of 448-5 with a lead of 286 runs.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/t4cj1FCgAt
भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. जहां, भारत के पास 286 रनों की बढ़त है. अब यदि भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन 10 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो भारत इस मैच को तीसरे दिन ही जीत सकता है. आपको बता दें, इस मैच के पहले दिन जब वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग करने आई थी, तो महज 44.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. इसलिए भारतीय गेंदबाजों को एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराना होगा.
ये भी पढ़ें: "मेरी सेंचुरी सेना के नाम", ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सुनाया बचपन का किस्सा
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे या नहीं? सामने आया बड़ा अपडेट