"मेरी सेंचुरी सेना के नाम", ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सुनाया बचपन का किस्सा

Dhruv Jurel Century: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. जिसके बाद उन्होंने भारतीय सेना को शतक समर्पित किया.

Dhruv Jurel Century: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. जिसके बाद उन्होंने भारतीय सेना को शतक समर्पित किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ध्रुव जुरेल ने सेना के नाम किया शतक

ध्रुव जुरेल ने सेना के नाम किया शतक Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

Dhruv Jurel Century: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. अहमदाबाद के मैदान पर हासिल किए इस कीर्तिमान को उन्होंने भारतीय सेना को समर्पित किया. जुरेल के पिता रिटायर आर्मी-मैन हैं और कारगिल के युद्ध में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने शतक के बाद कहा कि उनके दिल में सेना की ओर से रणभूमी में दिए योगदान के लिए हमेशा सम्मान रहा है. 

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने शतक के बाद दिया बयान

हर क्रिकेटर के लिए पहला इंटरनेशनल शतक हमेशा के लिए खास बन जाता है. ध्रुव जुरेल के लिए यह लम्हा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मुकाबले में आया. वह भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सेंचूरी लगाने वाले 12वें खिलाड़ी भी बन गए. शतक लगाने के बाद उन्होंने सलामी देने के अंदाज में जश्न मनाया और फिर सैल्यूट किया. इसके बारे में बात करते हुए जुरेल ने कहा कि भारतीय सेना के प्रति उनके दिल में बहुत सम्मान है और वह इस शतक को सेना को समर्पित करते हैं. उन्होंने कहा,

"मैं आज का अपना शतक सेना को समर्पित करना चाहता हूं. मैंने सेना को बचपन से बहुत करीब से देखा है और मुझे उनकी चीजों में काफी दिलचस्पी भी है. मैं हमेशा से अपने पिता से इसको लेकर सवाल करता रहता था. इसीलिए मैं आज अपने शतक को उनके नाम करूंगा जो इसके हकदार हैं".

मुश्किल समय में संभाली पारी

ध्रुव जुरेल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रांची टेस्ट में उन्होंने 90 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई लेकिन शतक की कसक रह गई. जो अब जाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी हुई. शुभमन गिल और केएल राहुल के 30 रन के अंतराल में आउट होने के बाद जुरेल ने पारी संभाली. ध्रुव जुरेल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.

286 रनों से आगे है टीम इंडिया 

बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना कब्जा जमाया हुआ है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए जा चुके हैं. दूसरे दिन के खेल में केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली, ध्रुव जुरेल ने शानदार 125 रन बनाए तो रवींद्र जडेजा अभी भी 104 रनों पर नाबाद हैं. दूसरे दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया का फिर सहारा बने तिलक वर्मा, पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें - SAW vs ENW: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, मिला था महज 70 रनों का लक्ष्य

यह भी पढ़ें - 'उनके जैसा कोई नहीं ', केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात, आलोचकों को आड़े हाथों लिया

Cricket News Hindi Ind vs WI 1st Test Live Sports News Hindi IND vs WI 1st Test Dhruv Jurel innings dhruv jurel Dhruv Jurel century Dhruv Jurel Celebration
Advertisment