/newsnation/media/media_files/2025/10/03/saw-vs-engw-result-england-women-beat-south-africa-womens-by-10-wickets-2025-10-03-18-54-13.jpg)
SAW vs ENGW RESULT england women beat south africa womens by 10 wickets Photograph: (SOCIAL MEDIA)
SAW vs ENGW: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम 69 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने बड़े ही आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. ये पहला मौका है जब इंग्लिश टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे मैच में 10 विकेट से मात दी है.
इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मैच
इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पूरी टीम ने मिलकर इस फैसले को सही साबित किया और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले ही अपना काम कर दिया था और साउथ अफ्रीकी की टीम को 69 रन पर आउट कर दिया. इंग्लैंड की ओर से लिंसी स्मिथ ने 3, कप्तान स्किवर ब्रुंट, सोफी और चार्ली डीन ने 2-2 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को महज 69 के स्कोर पर ही समेट दिया था.
जवाब में महज 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए 15वें ओवर में सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत अपने नाम की.
England storm past South Africa to get off the mark at #CWC25 💪
— ICC (@ICC) October 3, 2025
Watch Highlights 🎥⬇️https://t.co/kVynDWpPzR
विश्व कप में इंग्लैंड-डब्ल्यू की 10 विकेट से जीत
बनाम भारत-W, नेल्सन, 1982 (लक्ष्य: 62)
बनाम आयरलैंड-W, मेलबर्न, 1988 (लक्ष्य: 110)
बनाम दक्षिण अफ्रीका-W, गुवाहाटी, 2025 (लक्ष्य: 70)*
Linsey Smith’s terrific bowling effort set up England’s win and earned her the @aramco POTM 👏#CWC25#ENGvSApic.twitter.com/N07kjlEgH2
— ICC (@ICC) October 3, 2025
साउथ अफ्रीका हुई थी 69 के स्कोर पर ऑलआउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज सिनालो जाफ्रा एकमात्र क्रिकेटर रहीं, जो डबल डिजिट स्कोर बनाने में कामयाब हुईं और 22 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि बाकी के सभी 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का फिर सहारा बने तिलक वर्मा, पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कर दी पिटाई
ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल