/newsnation/media/media_files/2025/10/03/virat-kohli-rohit-sharma-2025-10-03-19-46-02.jpg)
Virat Kohli-Rohit Sharma Photograph: (social media)
Virat Kohli-Rohit Sharma: लंबे वक्त से सस्पेंस बना हुआ है कि टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं? लगातार इसपर अपडेट सामने आ रहे हैं और अब हाल ही में आई अपडेट के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं.
रोहित-विराट पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के आखिर में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब ताजा रिपोर्ट सामने आई है कि भारत के दोनों ही दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं. हालांकि, रोहित-विराट खेलेंगे या नहीं, ये तो तभी कंफर्म होगा, जब टीम का ऐलान होगा.
बताते चलें, विराट और रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने के साथ ही फटाफट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद मई में दोनों ही दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से ही रोहित और विराट अब तक एक्शन में नजर नहीं आए हैं.
🚨 ROHIT & KOHLI ARE BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2025
- Rohit, Kohli duo will be part of the Australia tour [Cricbuzz]
Squad is likely to be picked tomorrow. pic.twitter.com/bQU7wDeOY2
4 अक्टूबर को होगा टीम का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि 4 अक्टूबर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिराकिर पुष्टि नहीं हुई है.
आपको बता दें, बता दें, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. तो वहीं, टी-20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का फिर सहारा बने तिलक वर्मा, पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कर दी पिटाई
ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल