/newsnation/media/media_files/2025/10/04/india-vs-west-indies-scorecard-first-test-2025-10-04-13-45-11.jpg)
INDIA VS WEST INDIES SCORECARD FIRST TEST Photograph: (social media)
IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 286 रनों की बढ़त बना ली थी, वहीं कैरेबियाई टीम 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने पारी और 140 रन से वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
146 रन पर ऑलआउट हुआ भारत
पहली पारी में भारत ने 286 रनों की लीड हासिल की और कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में महज 45.1 ओवरों में 146 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के कुल 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके और बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारी Alick Athanaze 38 रन पर आउट हुए. इस तरह पूरी कैरेबियाई टीम महज 45.1 ओवर में 146 स्कोर पर आउट हो गई. नतीजन, भारत ने इस मैच को पारी और 140 रन से जीत लिया.
Hugs and smiles all around 😊#TeamIndia celebrate a magnificent victory in Ahmedabad and take a 1-0 lead in the series 👏
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/22q4aUUhqp
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
अहमदाबाद टेस्ट में भारत की ओर से बल्लेबाजी तो अच्छी हुई ही, लेकिन गेंदबाजी भी कमाल की हुई. दूसरी पारी में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3, रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके. वहीं, कुलदीप यादव 2 और वॉशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
भारत ने पहली पारी में हासिल कर ली थी 286 रनों की बढ़त
अहमदाबाद टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई कैरेबियाई टीम महज 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक का स्कोर नहीं बना सका था. वहीं, जब भारत की बारी आई, तो भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया और इसी की बदौलत टीम इंडिया ने 448/5 स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 286 रनों की बढ़त मिल गई.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, बल्लेबाज समझ नहीं पाया, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बल्ले के बाद गेंद से भी छाए रवींद्र जडेजा, 8 ओवर में झटक लिए इतने विकेट