/newsnation/media/media_files/2025/10/04/yashasvi-jaiswal-catch-viral-video-2025-10-04-12-25-17.jpg)
yashasvi jaiswal catch viral video Photograph: (social media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां, भारतीय टीम ने 286 रनों की लीड लेकर पारी घोषित कर दी. वहीं, दूसरी पारी में बैटिंग करने आई कैरेबियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है. इस बीच शे होप को आउट करने के लिए यशस्वी जायसवाल ने एक कमाल का कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यशस्वी जायसवाल ने लपका कैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ शे होप ने डाइव लगाकर अद्भुत कैच लपका. ये वाक्या वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के 21वें ओवर में देखने को मिला. जायसवाल ने डाइव लगाकर बैकवर्ड पॉइंट पर साइड में एक शानदार कैच पकड़ा.
जडेजा की गेंद छोटी थी, इसलिए होप ने बैकफुट पर जाकर कट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऊपर उछल गई और वह शॉट पर कंट्रोल खो बैठे. नतीजा यह हुआ कि गेंद हवा में चली गई और जायसवाल ने अपनी चुस्त फील्डिंग से कैच को संभव बनाया. इस तरह जडेजा की गेंद पर होप 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. आपको बता दें, पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए यशस्वी ने 54 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए थे.
#TeamIndia's fielding brilliance continues 👏
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
This time it's Yashasvi Jaiswal 👌
West Indies 5️⃣ down now!
Updates ▶ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19pic.twitter.com/5gKY0dXiVt
जीत से महज 5 विकेट दूर भारत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में ही 286 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास करती नजर नहीं आ रही है. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन लंच तक 66/5 का स्कोर बना लिया. हालांकि यहां से भारत को जीतने के लिए 5 विकेट की जरूरत है, जबकि वेस्टइंडीज को लीड उतारने के लिए ही अभी 220 रनों की दरकार है.
That will be Lunch on Day 3️⃣
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
3️⃣ wickets for Ravindra Jadeja 👌
1️⃣ wicket each for Kuldeep Yadav and Mohd. Siraj 👏#TeamIndia are 5️⃣ wickets away from winning the first #INDvWI Test 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/MNXdZceTab@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/5zXp1446sP
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बल्ले के बाद गेंद से भी छाए रवींद्र जडेजा, 8 ओवर में झटक लिए इतने विकेट
ये भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे