BCCI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BCCI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

BCCI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
BCCI appointed Shreyas Iyer vice captain for odi series against Australia

BCCI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी Photograph: (X)

BCCI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. जहां वह तीन वनडे व पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. वहीं धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

Advertisment

श्रेयस अय्यर बने उपकप्तान

श्रेयस अय्यर जो एक समय बीसीसीआई की नजरों में खटक रहे थे, उनपर अब बोर्ड मेहरबान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 30 वर्षीय खिलाड़ी को वाइस कैप्टन बनाया गया है. आगामी सीरीज में वह न केवल कंगारुओं के खिलाफ बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरेंगे, बल्कि कप्तान के सलाहकार यानि उपकप्तान भी होंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन का श्रेयस अय्यर को इनाम मिला.

ये भी पढ़ें: 'कोई फर्क नहीं पड़ता', लगातार 6 टॉस हारने पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, जीत को लेकर कही ये बात

शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चौंकाने वाला फैसला लिया. रोहित शर्मा जो इंडिया के वनडे कैप्टन थे, उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर युवा शुभमन गिल को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला में रोहित को रिप्लेस करेंगे.

बता दें कि गिल को हाल ही में टेस्ट फॉर्मैट के लिए भी भारत का कप्तान बनाया गया था. ऐसे में 26 वर्षीय खिलाड़ी अब दो फॉर्मैट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. 19 अक्टूबर से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज होने वाला है.

ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान

india vs australia ind-vs-aus Team India Rohit Sharma Shubman Gill India Squad shreyas-iyer bcci
Advertisment