'कोई फर्क नहीं पड़ता', लगातार 6 टॉस हारने पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, जीत को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीत लिया. पोस्ट मैच शो में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बयान दिया. जिसमें उन्होंने लगातार 6 टॉस हारने पर भी बात की.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीत लिया. पोस्ट मैच शो में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बयान दिया. जिसमें उन्होंने लगातार 6 टॉस हारने पर भी बात की.

author-image
Raj Kiran
New Update
It doesn't matter says Shubman Gill on losing six consecutive tosses

'कोई फर्क नहीं पड़ता', लगातार 6 टॉस हारने पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, जीत को लेकर कही ये बात Photograph: (X)

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अहमदाबाद में कमाल कर दिया. मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों के अंतर से रौंद डाला. पहली पारी 448 रनों पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम ने विंडीज टीम को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर कर दिया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में पहुंचे शुभमन ने लगातार 6 टॉस हारने के साथ-साथ टीम की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया.

Advertisment

शुभमन गिल ने दिया ये बयान

इंडियन टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट जीता. उन्होंने वेस्टइंडीज को बुरी तरह धो दिया. मुकाबला ढाई दिनों में ही समाप्त हो गया. टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस इंडिया के पक्ष में नहीं गया.

मगर मैच उन्होंने अपने नाम कर लिया. कप्तान के तौर पर शुभमन टेस्ट में लगातार छठी बार टॉस हार गए. हालांकि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट मैच शो में उन्होंने कहा कि जब तक उनकी टीम जीत रही है, टॉस मायने नहीं रखता.

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही किया बड़ा कारनामा, विव रिचर्ड्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

टॉस हारने पर कही ये बात

"लगातार छह टॉस हारे, लेकिन जब तक हम मैच जीतते रहेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ता. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एकदम सही मैच था. तीन शतक आए. और हमने वास्तव में अच्छी फील्डिंग की. इसलिए कोई शिकायत नहीं है.

शतकवीरों के लिए जताई खुशी

जब भी आपको शुरुआत मिलती है, मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक बहुत अच्छा विकेट था और हम दोनों ने शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके. लेकिन हम शतकवीरों के लिए खुश हैं". 

3 स्पिनर खिलाने पर बोले गिल

"(तीन स्पिनरों को मैनेज करने पर) जब आपके पास इस तरह के गुणवत्ता वाले स्पिनर होते हैं तो रोटेट करना मुश्किल होता है. लेकिन बहुत कम विकल्पों की तुलना में बहुत अधिक विकल्प होना बेहतर है. यही भारत में खेलने की चुनौती और मजा है. अच्छी बात यह है कि हमेशा कोई न कोई बदलाव लाने के लिए तैयार रहता है. दो साल की अवधि में, एक टीम के रूप में हम कैसे जुड़े और हम कठिन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकले, यह देखना मेरे लिए वास्तव में सुखद था".

ये भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने

Ind Vs Wi India vs West Indies Shubman Gill West Indies shubman gill captain Shubman Gill Statement Shubman Gill
Advertisment