रविंद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही किया बड़ा कारनामा, विव रिचर्ड्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. जिसके साथ उन्होंने विव रिचर्ड्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. जिसके साथ उन्होंने विव रिचर्ड्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ravindra Jadeja breaks Viv Richards 34-year-old record

रविंद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही किया बड़ा कारनामा, विव रिचर्ड्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा Photograph: (X)

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने विंडीज टीम को पारी और 140 रनों से परास्त कर दिया.

Advertisment

रविंद्र जडेजा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिसके साथ 36 वर्षीय खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के ही पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला.

रविंद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. बल्ले से उन्होंने पहली पारी के दौरान 176 गेंदों का सामना करके 104 रन ठोके. जिसमें 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. वहीं गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. इस परफॉर्मेंस के लिए भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा.

ये भी पढ़ें: इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान

विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान धमाल मचाने वाले रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि आखिर क्यों वह टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 11 प्लेयर ऑफ द मैच हो गए हैं. उन्होंने 86 टेस्ट में ये अचीवमेंट हासिल की.

भारतीय क्रिकेटर ने इस फॉर्मैट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने के मामले में वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स समेत कुल 10 दिग्गजों को पीछे छोड़ा. लिस्ट में रिचर्ड्स के अलावा विराट कोहली, ट्रेविस हेड, मैल्कम मार्शल, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आर अश्विन, यूनिस खान, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं. 

भारत ने जीता अहमदाबाद टेस्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 140 रनों के विशाल अंतर से विंडीज टीम को पटखनी दे दी.

टॉस जीतकर पहले खेलने आई वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर समाप्त हो गई. जवाब में मेजबान टीम ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. 286 रनों से पिछड़ते हुए दूसरी पारी में खेलने उतरी मेहमान टीम 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने

India vs West Indies Ind Vs Wi Ravindra Jadeja West Indies Ravindra Jadeja record Ravindra Jadeja player of the match Ravindra Jadeja
Advertisment