/newsnation/media/media_files/2025/09/05/harry-brook-2025-09-05-13-41-43.jpg)
'हम बहुत बदकिस्मत रहे', साउथ अफ्रीका से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने दिया कुछ ऐसा बयान Photograph: (X)
साउथ अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में मेजबान टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ वह सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है. दूसरे एकदिवसीय की बात करें तो वह एक बेहद करीबी मुकाबले में पांच रनों से पराजित हुई. कप्तान हैरी ब्रूक ने पोस्ट मैच कार्यक्रम में हार को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह काफी बदकिस्मत रहे.
हार को लेकर बोले हैरी ब्रूक
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान हैरी ब्रूक ने पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हालांकि उनका यह फैसला उन्हीं की टीम के खिलाफ चला गया. पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में इंग्लैंड निर्धारित ओवरों में 325 रनों तक ही पहुंच सकी.
हैरी ब्रूक ने इस मैच में 33 रनों का योगदान दिया. हार के बाद पोस्ट मैच शो में इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम पावरप्ले में बहुत बदकिस्मत रही. साथ ही ब्रूक का कहना था कि उन्हें छोटे-छोटे सुधार करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: आकाश चोपड़ा ने बताई वो वजह, जिसके चलते रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में मौका मिलना है असंभव
इंग्लैंड के कैप्टन ने दिया ये बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा,
"शायद उन्होंने 10-15 रन ज्यादा बना लिए. लेकिन अंत में उनके कुछ बल्लेबाजों को आउट होना एक अच्छा प्रयास था. हम उनके स्पिनरों को परेशान करना चाहते थे, और बाएं-दाएं हाथ के संयोजन को बनाए रखना चाहते थे. पावरप्ले में हम बहुत बदकिस्मत रहे. हम अपनी रणनीति पर नहीं टिक सके. लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें छोटे-छोटे सुधार करने होंगे. शुरुआत में विकेट लेने से मदद मिलेगी".
सीरीज में 2-0 से पिछड़ी मेहमान टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने ही घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 से पिछड़ने पर मजबूर हो गई है. पहले वनडे में इस टीम को 7 विकेटों से पराजय मिली थी. श्रृंखला के तीसरे मैच में वह सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी. तीसरा वनडे 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन