/newsnation/media/media_files/2025/09/05/rinku-singh-uttar-pradesh-premier-league-performance-and-records-before-asia-cup-2025-2025-09-05-09-43-56.jpg)
rinku singh uttar pradesh premier league performance and records before asia cup 2025 Photograph: (social media)
Rinku Singh: एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह ने उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया और प्लेइंग-11 में अपनी जगह के लिए प्रबल दावेदारी पेश की. रिंकू कमाल कितने कमाल के फिनिशर हैं, उन्होंने यहां साबित किया. तो आइए आपको बताते हैं कि विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू ने लीग में कितने रन बनाए.
रिंकू सिंह ने किया कमाल का प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 11 मैच खेले, जिनके 9 मैचों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इस दौरान उन्होंने 178.85 की स्ट्राइक रेट और 62 के औसत से 372 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 24 चौके निकले. रिंकू ने इस लीग में 2 बार अर्धशतक और एक बार शतक लगाने का कारनामा किया.
गेंदबाजी में भी आजमाया हाथ
एशिया कप 2025 से ठीक पहले रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. इस लीग में उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए अपनी खोई लय हासिल की जो टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छा संकेत है.
रिंकू ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि गौतम गंभीर उन बल्लेबाजों को प्राथमिकता देते हैं, जो गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में रिंकू ने लीग में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए और विकेट भी निकाले. हालांकि, अभी भी रिंकू को अंतिम-11 में मौके मिलने की उम्मीद कम ही लग रही है, क्योंकि उन्हें बैकअप के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया है.
फाइनल में पहुंची रिंकू की टीम
रिंकू सिंह एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा हैं इसलिए अब वह अपनी नेशनल ड्यूटी के लिए अब उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे. मगर, उनकी मेरठ मेवरिक्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना काशी रुद्रास से होगा और ये मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा.
The Mavericks return to another Final!
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 4, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#AakhriPadaav#MMvsLF#Q2pic.twitter.com/rAdt5AoSBu
ये भी पढ़ें: जितेश शर्मा को क्यों माना जा रहा है फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर? जबकि संजू सैमसन के पास है ज्यादा अनुभव
ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा