/newsnation/media/media_files/2025/09/04/why-jitesh-sharma-is-first-choice-wicketkeeper-for-team-india-in-asia-cup-2025-2025-09-04-19-07-37.jpg)
why jitesh sharma is first choice wicketkeeper for team india in asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन प्लेइंग-11 में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं, इसपर चर्चा जारी है. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि जितेश शर्मा एशिया कप में भारत के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होंगे. जबकि संजू सैमसन के पास उनसे कहीं अधिक अनुभव है और वह कमाल के फॉर्म में भी हैं. तो आइए इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
क्यों जितेश शर्मा को माना जा रहा है फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर?
संजू सैमसन के पास जितेश शर्मा से ज्यादा अनुभव है और वह इस वक्त केरल क्रिकेट लीग में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर, फिर भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल है. जबकि जितेश शर्मा दस्तानों के साथ दिख सकते हैं. दरअसल, बात प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन की है.
संजू सैमसन कीपर होने के साथ-साथ ओपनर हैं और ओपनिंग स्लॉट के लिए अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की जगह पक्की मानी जा रही है. जबकि जितेश एक फिनिशर हैं, जो हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को फिनिश करने में मददगार होंगे. यही वजह है कि जितेश को विकेटकीपिंग भूमिका में देखा जा सकता है.
जितेश शर्मा के रिकॉर्ड हैं शानदार
जितेश शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 9 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.28 के औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 कैच लिए हैं और 1 बार स्टंपिंग कर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
T20s में जितेश ने 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 की स्ट्राइक रेट और 27 के औसत से 2886 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. जितेश ने 99 कैच लिए हैं और 18 स्टंपिंग भी की हैं. अब देखने वाली बात होगी की एशिया कप 2025 में कैसा प्रदर्शन करते हैं और भारत को उसकी 9वीं ट्रॉफी जिताने में कितनी बड़ी भूमिका निभा पाते हैं.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी