टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा

South Africa Team Won In England: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हराया और 27 साल बाद ये जीत हासिल की.

South Africa Team Won In England: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हराया और 27 साल बाद ये जीत हासिल की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
temba bavuma team south africa beat england in their home after 27 years

temba bavuma team south africa beat england in their home after 27 years Photograph: (social media)

South Africa Team Won In England: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम एक के बाद एक कमाल कर रही है. इस साल टीम ने सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतकर सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. फिर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया और अब इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर वनडे सीरीज में मात दी है. 

27 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisment

साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरु्रआती दोनों मैचों में जीत दर्ज करके साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ये कारनामा अफ्रीकी टीम 27 सालों में कर सकी है. जी हां, 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी है.

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में चमकी साउथ अफ्रीका की किस्मत

जब से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में उसके घर में घुसकर हराया है, तभी से सोशल मीडिया पर टेम्बा बावुमा की जमकर तारीफ हो रही है. बावुमा एक कमाल के कप्तान हैं, उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है. 27 साल बाद बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में हराया है. इतना ही नहीं, इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज की थी.

रोमांचक मुकाबले में 5 रन से दर्ज की जीत

साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. जहां, मेहमान टीम ने 331 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह 325 रनों तक ही पहुंच सकी और टेम्बा बावुमा की टीम ने 5 रन से रोमांचक अंदाज में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. बताते चलें, सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:जितेश शर्मा को क्यों माना जा रहा है फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर? जबकि संजू सैमसन के पास है ज्यादा अनुभव

ये भी पढ़ें:ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, ये है आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम

टेम्बा बावुमा cricket news in hindi sports news in hindi Temba Bavuma
Advertisment