ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, ये है आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में टीमों की टी20 रैंकिंग जारी की है. लिस्ट में पहले नंबर पर 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम भारत मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया उनके बाद दूसरे नंबर पर है.

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में टीमों की टी20 रैंकिंग जारी की है. लिस्ट में पहले नंबर पर 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम भारत मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया उनके बाद दूसरे नंबर पर है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India currently holds the number 1 position in the latest ICC T20 rankings

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका नहीं, ये है आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम Photograph: (X)

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से हाल ही में मेंस टी20 टीम रैकिंग अपडेट की गई. जहां चोटी पर 2024 टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम है. भारत वर्तमान में नंबर-1 टी20 टीम है. यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप 2025 में इस वजह से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. जिनके टीम इंडिया से कम रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. सूची में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर काबिज है. 

भारत है नंबर-1 टी20 टीम

Advertisment

हालिया आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर बैठी है. उनके 271 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इंडियन टीम गत विजेता भी है. जिन्होंने साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में यूएई और वेस्टइंडीज में हुए 2024 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी. साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर पर फिलहाल मौजूद है. जिनके 243 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में किया कमाल, शानदार बैटिंग करते हुए जड़ दी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड है पीछे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया से पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम हालिया रैंकिंग के मुताबिक दूसरे पायदान पर काबिज है. कंगारुओं के 266 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली तीन टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन का उन्हें फायदा पहुंचा है. इंग्लैंड की बात करें तो यह टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर है. इंग्लिश टीम के 257 अंक हैं.

पाकिस्तान इस नंबर पर 

आईसीसी मेंस टी20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान काफी पीछे है. हालिया रैंकिंग में यह टीम आठवें नंबर पर मौजूद है. पाकिस्तान टीम के 231 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उनसे आगे श्रीलंका सातवें नंबर पर, वेस्टइंडीज छठे नंबर पर, साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर व न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर काबिज है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश टॉप-10 में शामिल हैं. अफगान टीम नौवें पायदान पर मौजूद है. जिनके 223 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेशी टीम दसवें स्थान पर है. उनके 221 रेटिंग प्वॉइंट्स है. 

एशिया कप के बाद होगा बदलाव

9 सितंबर से एशिया कप 2025 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप के बाद आईसीसी मेंस टी20 रैंकिंग में बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: दलीप ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल, महज 3 गेंदों पर हुआ खेल खत्म

team india ranking Team India ICC Mens T20 Rankings latest icc rankings icc rankings team ICC Rankings
Advertisment