/newsnation/media/media_files/2025/09/05/matthew-breetzke-2025-09-05-12-41-00.jpg)
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास, महज 26 की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले खिलाड़ी बने Photograph: (X)
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बीते 4 सितंबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थी. लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच रनों से जीत लिया. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.
दोनों टीमों ने इस मैच में 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था. आखिर में मेहमान टीम विजयी रही. उनके लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने शानदार पारी खेली. साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज
दूसरे एकदिवसीय में टॉस इंग्लैंड के पक्ष में रहा. कप्तान हैरी ब्रूक ने पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का स्कोर खड़ा किया. मैथ्यू ब्रीट्जके ने सबसे अधिक 85 रनों का योगदान दिया. ट्रिस्टन स्टब्स ने 58 व डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं.
इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट चटकाए. वहीं आदिल रशिद ने दो विकेट अपने नाम किए. 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम जो रूट (61), जैकब बेथेल (58), जोश बटलर (61) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों तक ही पहुंच सकी. साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 व केशव महाराज ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: आकाश चोपड़ा ने बताई वो वजह, जिसके चलते रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में मौका मिलना है असंभव
मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाया रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले पांच वनडे में फिफ्टी प्लस पारियां खेलीं. इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ने के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि लाजवाब बैटिंग के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Matthew Breetzke’s phenomenal ODI start continues! 🌟
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 4, 2025
A world record: his 5th consecutive score of 50+ in his first 5 international One Day matches, capped by a match-winning 85 off 77 balls, earns him the Player of the Match award. 🔥🇿🇦 #WozaNawepic.twitter.com/kLwsfhFo6h
ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन