/newsnation/media/media_files/2025/09/05/aakash-chopra-reveals-why-rinku-singh-will-be-sit-on-the-bench-during-asia-cup-2025-2025-09-05-12-04-16.jpg)
aakash chopra reveals why rinku singh will be sit on the bench during asia cup 2025 Photograph: (social media)
Aakash Chopra On Rinku Singh: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसमें भारत 10 सितंबर को पहला मैच खेलेगा. मगर, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर कुछ भी साफ नहीं है कि किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह को लेकर कहा है कि उन्हें मौका मिलना मुश्किल है.
रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिलेगा एशिया कप की प्लेइंग-11 में मौका?
रिंकू सिंह इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं. उत्तर-प्रदेश टी-20 लीग में उन्होंने बल्ले से खूब रन बनाए. मगर, फिर भी वह प्लेइंग-11 में उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही दिख रहा है. इस बात को आकाश चोपड़ा ने समझाया है कि आखिर रिंकू को एशिया कप में टूर्नामेंट में बेंच पर क्यों बैठना पड़ेगा.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह फिलहाल बेंच पर बैठ रहे हैं और शायद शिवम दुबे नंबर-7 पर होंगे अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है. हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा वहां हैं, तो जगह कहां है?'
रिंकू सिंह के आंकड़े
रिंकू सिंह ने अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए T20I डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए द्विपक्षीय सीरीज में लगभग बराबर ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं. रिंकू अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा है.
यूपी प्रीमियर लीग में खूब रन बनाकर आए हैं रिंकू
एशिया कप से ठीक पहले रिंकू सिंह उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. जहां, उन्होंने 11 मैच खेले, जिनके 9 मैचों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. इस दौरान उन्होंने 178.85 की स्ट्राइक रेट और 62 के औसत से 372 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 24 चौके निकले. रिंकू ने इस लीग में 2 बार अर्धशतक और एक बार शतक लगाने का कारनामा किया.
ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें:टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा