ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, शिवाजी पार्क में लगाया दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. इसमें हिटमैन मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दनदनाता सिक्स जड़ा.

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. इसमें हिटमैन मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दनदनाता सिक्स जड़ा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, शिवाजी पार्क में लगाया दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, शिवाजी पार्क में लगाया दनदनाता सिक्स, वीडियो वायरल Photograph: (Source - Social Media)

Rohit Sharma Practice Video: रोहित शर्मा भले ही अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं है. लेकिन बतौर बल्लेबाज उनकी जरूरत आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पड़ने वाली है. जिसके लिय हिटमैन ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. हाल ही में उनके 10 किलो वजन कम करने की खबर सामने आई थी. वहीं आज यानि 10 अक्टूबर को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूर्व कप्तान बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा सिक्स जड़ा जिसकी वजह से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा ने किया अभ्यास 

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. इसमें हिटमैन मुंबई के शिवाजी पार्क में बैटिंग कर रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी तरह से मैच कंडीशन के अनुसार प्रैक्टिस को अंजाम दिया जा रहा है. पहली 2 गेंद रोहित डिफेन्ड करते हैं और फिर तीसरी गेंद पर दनदनाता हुआ सिक्स जड़ देते हैं. फुल लेंथ की गेंद को कवर की दिशा में रोहित जिस तरह से सीमा के पार भेजते हैं वो देखते ही बनता है. आप भी नीचे यह वीडियो देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो -

अभिषेक नायर के साथ कर रहे हैं अभ्यास 

जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच और बल्लेबाज रहे अभिषेक नायर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह रोहित के पुराने दोस्त भी है. 13 साल से दोनों एक दूसरे के साथ हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नायर शिवाजी पार्क में भी मौजूद थे. 

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने वहां 30 वनडे मैचों में 53 की शानदार औसत के साथ 1328 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है. अब 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी पूर्व कप्तान से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है. 

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर बनाया दिल, रवींद्र जडेजा ड्रेसिंग रूम में हो गए लोट-पोट, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें - IND vs WI: शतक से चूके साई सुदर्शन, दिल्ली टेस्ट में जोमेल वारिकन ने केएल राहुल के बाद उन्हें भेजा पवेलियन

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीछे छोड़ा

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ind vs aus odi schedule IND vs AUS ODI ind-vs-aus rohit sharma news hindi rohit sharma news in hindi rohit sharma news Rohit Sharma
Advertisment