/newsnation/media/media_files/2025/10/10/sai-sudharsan-2025-10-10-15-34-19.jpg)
Sai Sudharsan Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 2 विकेट पर 263 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायवाल शतक जड़ चुके हैं. वहीं साई सुदर्शन शतक से चूक गए.
केएल राहुल जल्दी लौटे थे पवेलियन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर एक शानदार गेंद पर स्पिनर जोमेल वारिकन ने केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. राहुल 54 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के बीच हुई 193 रनों की साझेदारी
इसके बाद नंबर-3 पर साई सुदर्शन (Sai Surdarshan) बैटिंग करने उतरे. दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन के बीच 193 रनों की साझेदारी हुई. वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आएं, लेकिन फिर इस साझेदारी को जोमेल वारिकन ने ही तोड़ा. उन्होंने साई सुदर्शन को आउट किया.
13 रन से शतक से पीछे रह गए साई सुदर्शन
साई सुदर्शन शतक से 13 रन से चूक गए. उन्होंने 165 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं अब शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल शतक लगाकर नाबाद खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन ने चटकाए.
At his clinical best! 🧿#SaiSudharsan makes batting look easy as he brings up his half-century! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 10, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/8pkqpa9s4Z#INDvWI 👉 2nd Test, Day 1 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/yhYag1I0if
ऐसी ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, शे होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच, एंडरसन फिलिप, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जेडन सील्स व जोमेल वारिकन.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: दीपक हुड्डा समेत इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीछे छोड़ा