/newsnation/media/media_files/2025/09/28/wasim-akram-ind-vs-pak-2025-09-28-12-05-09.png)
वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया जीत का मंत्र Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान, यह मुकाबला ही दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. वहीं अगर ये टीमें फाइनल में भिड़ रही हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. आज यानि 28 सितंबर की रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक और यादगार मैच के लिए तैयार हो रहा है. भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में उतरने वाली है. इससे पहले वसीम अकरम ने पाक टीम को फाइनल में जीत हासिल करने के लिए गुरु मंत्र दिया है.
वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया जीत का फॉर्मूला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को जल्दी आउट करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत चैंपियन बनने का दावेदार है. अकरम ने कहा,
"ये भारत-पाक मैच है, मुझे उम्मीद है कि रविवार को पाकिस्तान की गेंदबाजी प्रभावी रहेगी। लेकिन मेरा मानना है कि इंडिया चैंपियन बनने के लिए सीधे तौर से फेवरेट है. अगर भारत की पारी की शुरुआत में अभिषेक और शुभमन आउट होते हैं तो भारत पर दबाव बनेगा".
दोनों बार पाकिस्तान की हार
एशिया कप 2025 में दो बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे और दोनों ही बार टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में मैच जीता. सबसे पहले 14 सितंबर को दोनों टीमें खेली थी जहां टीम इंडिया ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर 21 सितंबर को मुकाबला हुआ, इसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसे भारत ने बड़ी आसानी से 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
फाइनल में पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Final) के बीच मल्टी नैशनल टूर्नामेंट में अबतक 5 फाइनल खेले जा चुके हैं. जिसमें से पाक टीम ने 3 बार जीत दर्ज की है. 1985 में विश्व चैंपियनशिप दोनों टीमों का पहला फाइनल था इसमें भारत चैंपियन बना. इसके बाद पाकिस्तान ने 1986 और 1994 में ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को मात दी. टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत जीता और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाक टीम चैंपियन बनी.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: फाइनल मैच में बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना है लगभग तय
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: FINAL में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, चल गए तो कंफर्म होगा जीतना
यह भी पढ़ें - 'मारने के इरादे से ही उतरो', शोएब अख्तर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सलमान को दी अहम सलाह