/newsnation/media/media_files/2025/09/27/could-be-two-changes-in-indias-playing-11-for-the-final-against-pakistan-during-ind-vs-pak-finals-2025-09-27-17-54-15.jpg)
could be two changes in Indias playing 11 for the final against Pakistan during ind vs pak finals Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मैच का हर क्रिकेट फैन बेताबी से इंतजार कर रहा है. जहां, भारत 9वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा, तो वहीं पाकिस्तान महज तीसरी बार ट्रॉफी उठाना चाहेगा. अब इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
2 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले फाइनल मैच में भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. असल में, श्रीलंका के साथ खेले गए आखिरी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग XI में 2 बदलाव करते हुए हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को जोड़ा था.
सूर्या ने इस मैच के टॉस के दौरान कहा था कि इन दोनों प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में अगले मैच में प्लेइंग XI में बुमराह और दुबे को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव मुश्किल
भारत के साथ खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा बिना बदलाव के साथ इसी प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. असल में, इसी टीम ने उन्हें सुपर-4 में लगातार दोनों मैचों में जीत दिलाई है और खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ सलमान इन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरकर इस टूर्नामेंट में मिली पिछली दोनों हार का बदला लेना चाहेंगे.
IND vs PAK: फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: 'मारने के इरादे से ही उतरो', शोएब अख्तर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सलमान को दी अहम सलाह
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL