/newsnation/media/media_files/2025/09/27/india-have-a-disappointing-2025-09-27-15-44-03.jpg)
India have a disappointing Photograph: (social media)
IND vs PAK: 41 सालों में पहली बार होने वाला है, जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. सोशल मीडिया पर इसी बड़े मैच की चर्चा है, क्योंकि एशिया कप में पहली बार भारत-पाक फाइनल हो रहा है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच एक दो नहीं बल्कि 5 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं. आइए आपको उन मैचों और उनके रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
1985 में विश्व चैंपियनशिप
1985 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार फाइनल खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था और 8 विकेट से मैच जीता था.
ऑस्ट्रल-एशिया कप 1986
ऑस्ट्रल-एशिया कप 1986 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा फाइनल मैच खेला गया था. उस मैच में भारत ने 246 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते आखिरी गेंद पर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था और 1 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रल-एशिया कप 1994
ऑस्ट्रल-एशिया कप में एक बार फिर 1994 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया. तब पाकिस्तान ने भारत के सामने 251 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन टीम इंडिया 48वें ओवर में ही 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 39 रनों से पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली थी.
टी-20 वर्ल्ड कप 2007
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सका हो, जब भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक फाइनल खेला गया था. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 158 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम 152 रन ही बना सकी और भारत ने 5 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की थी और पहले ही संस्करण में टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन में खेला गया था. उस फाइनल मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 339 रन बनाए थे, जिसे चेज करने उतरी टीम इंडिया 31वें ओवर में 158 के स्कोर पर ही सिमट गई और 180 रनों की शर्मनाक हार के साथ भारत ट्रॉफी जीतने से चूक गया था.
यहां देखें IND vs PAK के बीच खेले गए 5 फाइनल मैच
साल | टूर्नामेंट | वेन्यू | विनर |
1985 | विश्व चैंपियनशिप | मेलबर्न | भारत |
1986 | ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप | शारजाह | पाकिस्तान |
1994 | ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप | शारजाह | पाकिस्तान |
2007 | टी-20 वर्ल्ड कप | जोहान्सबर्ग | भारत |
2017 | चैंपियंस ट्रॉफी | द ओवल | पाकिस्तान |
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को दिया खास मेसेज