पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को दिया खास मेसेज

टीम इंडिया एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों को खास संदेश दिया.

टीम इंडिया एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों को खास संदेश दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav sends a special message to his boys for the Asia Cup final against Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को दिया खास मेसेज Photograph: (X)

भारत अपना नौवां एशिया कप खिताब जीतने से महज एक कदम दूर है. 28 सितंबर को वह टूर्नामेंट का फाइनल खेलने उतरेगी. जहां उनके सामने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान खड़ी होगी. दुबई में खेले जाने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. बीते 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के बाद भारतीय कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने फाइनल मैच को लेकर बात की. 

Advertisment

सूर्या ने फाइनल से पहले दिया संदेश

यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में इंडियन टीम अभी तक अजेय रही है. उन्होंने सुपर-4 में अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर जीत की लय को बरकरार रखा. पोस्ट मैच इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

साथ ही 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि पाकिस्तान के विरुद्ध फाइनल को लेकर उन्होंने अपने खिलाड़ियों के बीच क्या संदेश दिया. सूर्या का कहना था कि उन्होंने इंडियन प्लेयर्स से फाइनल मैच के बारे में अधिक नहीं सोचने के लिए कहा. केवल अपनी रिकवरी पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: Sanju Samson: शानदार पारी खेलने के लिए संजू सैमसन को मिला इनाम, BCCI ने चुना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

"चलो आज रात अच्छी तरह से रिकवरी करते हैं. अभी उस फाइनल के बारे में मत सोचो. आज कुछ लड़कों को बहुत ज्यादा शरीर में ऐंठन हुई. कल का दिन वो अच्छे से रिकवर करें. हम जैसा श्रीलंका के खिलाफ खेले वैसा ही फाइनल में खेलते दिखेंगे. मैं लड़कों से यही चाहता था कि वे अपनी योजनाओं पर अमल करें, स्पष्ट रहें और डरें नहीं. ये सबसे ज्यादा जरूरी था. मुझे यकीन है कि सभी को वो नतीजा मिला जो वे चाहते थे. फाइनल में पहुंचकर खुशी हुई."

खिताब से एक कदम दूर भारत

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. टीम इंडिया ने आठ खिताब हैं. वहीं पाकिस्तान टीम के पास दो ही खिताब हैं. इंडियन टीम अपने नौवें खिताब की तलाश में उतरेगी. वहीं पाक की कोशिश तीसरी बार एशिया कप जीतने की रहेगी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: एशिया कप में आग उगल रहा है अभिषेक शर्मा का बल्ला, केवल चौके-छक्कों से ठोक दिए 238 रन

IND vs PAK asia-cup-final SURYAKUMAR YADAV india vs pakistan final Suryakumar Yadav statement Suryakumar Yadav Pakistan
Advertisment