एशिया कप में आग उगल रहा है अभिषेक शर्मा का बल्ला, केवल चौके-छक्कों से ठोक दिए 238 रन

अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 के दौरान जमकर बोल रहा है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में ढेरों रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक ने 300 रन भी पूरे कर लिए.

अभिषेक शर्मा का बल्ला एशिया कप 2025 के दौरान जमकर बोल रहा है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में ढेरों रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक ने 300 रन भी पूरे कर लिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Abhishek Sharma is on fire smashes 238 runs with just fours and sixes

एशिया कप में आग उगल रहा है अभिषेक शर्मा का बल्ला, केवल चौके-छक्कों से ठोक दिए 238 रन Photograph: (X)

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने लगातार 6 मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालीफाई किया. उनके इस अभियान में ओपनर अभिषेक शर्मा का योगदान सबसे अहम रहा है. अब तक एक भी ऐसा मुकाबला नहीं गया, जिसमें युवा खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले. श्रीलंका के खिलाफ बीते 26 सितंबर को हुए सुपर-4 के मैच में भारतीय बल्लेबाज ने इस एशिया कप में अपने 300 रन भी पूरे कर लिए.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप 2025 में धमाल मचा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ बीते दिन खेले गए मुकाबले में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की. 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 61 रनों की लाजवाब पारी खेली. उनकी ये पारी महज 31 गेंदों पर आई. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके व 2 छक्के निकले. अभिषेक का स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा. इंडियन टीम इस पारी की बदौलत एशिया कप के इस संस्करण का सबसे बड़ा स्कोर (202) बनाने में सफल रही. 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने खोली भारत की पोल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी

एशिया कप 2025 में ठोके 300 रन

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान एशिया कप 2025 में अपने 300 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं. जिसकी छह पारियों में उनके नाम 309 रन दर्ज हो गए हैं. उनका औसत 51.50 का रहा है. साथ ही इस खिलाड़ी ने करीब 205 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.

अभिषेक ने पिछले 3 मैचों में लगातार तीन फिफ्टी ठोकी. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रहा है. जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में बनाया था. अभिषेक शर्मा ने अपने अधिकतर रन चौके-छक्कों से बनाए हैं. 25 साल के बैटर ने इस टूर्नामेंट में 31 चौके व 19 छक्के लगाए हैं. उनके 238 रन केवल चौके-छक्कों से आए हैं.

फाइनल मैच में रहेंगी सबकी नजरें

28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी. इस मैच में एक बार फिर सबकी नजरें अभिषेक शर्मा के ऊपर रहेंगी. टीम इंडिया को अगर ट्रॉफी जीतनी है, तो उनका चलना बेहद जरूरी है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ली पाकिस्तान की चुटकी, श्रीलंका के खिलाफ मैच को बताया फाइनल, पढ़ें पूरा बयान

asia-cup Abhishek Sharma Record Abhishek Sharma runs Abhishek Sharma Asia Cup Abhishek Sharma Batting abhishek sharma
Advertisment