श्रीलंका ने खोली भारत की पोल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया. उन्होंने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. हालांकि इस मैच में उनकी कलई खुल गई.

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया. उन्होंने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. हालांकि इस मैच में उनकी कलई खुल गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sri Lanka exposes India's weakness ahead of final against Pakistan

श्रीलंका ने खोली भारत की पोल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी Photograph: (X)

भारत और श्रीलंका के बीच बीते 26 सितंबर को खेला गया एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला सुपर ओवर में जाकर हुआ. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बाजी मारी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर (202) खड़ा किया.

Advertisment

जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी इस स्कोर की बराबरी कर ली. सुपर ओवर में हालांकि वह भारतीय टीम से हार गई. मगर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले इंडिया की कलई खोलकर रख दी. 

भारत ने श्रीलंका को किया पराजित

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन ठोके. वहीं तिलक वर्मा के बल्ले से भी 49 रनों की पारी निकली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी पथुम निसांका (107) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना दिए.

स्कोर लेवल होने के बाद सुपर ओवर हुआ. पहले खेलने आई श्रीलंका के एक गेंद पहले ही 2 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए. जवाब में इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे. सूर्या ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही बॉल पर 3 रन बटोरकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: फाइनल से पहले सूर्या को लगा झटका, इंडियन आर्मी पर कमेंट करने के लिए ICC ने लिया बड़ा एक्शन

फाइनल से पहले खुली कलई

श्रीलंका ने इंडिया की पोल खोल दी. इस मैच में टीम इंडिया की कई सारी कमजोरियां खुलकर सामने आईं. सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. भारतीय कप्तान 13 गेंदें खेलकर केवल 12 रन ही बना सके. अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों की 5 पारियों में केवल 71 रन ही बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अगर भारत को एशिया कप का फाइनल जीतना है, तो इस खिलाड़ी का चलना बेहद जरूरी है. 

उनके अलावा हार्दिक पांड्या का भी अब तक इस टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप शो देखने को मिला. स्टार ऑलराउंडर के बल्ले से अब तक 4 पारियों में महज 48 रन निकले हैं. श्रीलंका के विरुद्ध वह 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. गेंदबाजी पर नजर डालें तो स्पिनर अक्षर पटेल को गेंद से अधिक योगदान देने की दरकार है. लेफ्ट आर्म स्पिनर टी20 एशिया कप 2025 में 6 मैचों की इतनी ही पारियों में 4 विकेट ही ले पाए हैं.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ली पाकिस्तान की चुटकी, श्रीलंका के खिलाफ मैच को बताया फाइनल, पढ़ें पूरा बयान

india vs pakistan final asia-cup India vs Sri Lanka Asia Cup India vs Sri Lanka Super Over India VS Sri Lanka ind-vs-sl
Advertisment