/newsnation/media/media_files/2025/09/27/suryakumar-yadav-2025-09-27-07-48-31.jpg)
सूर्यकुमार यादव ने ली पाकिस्तान की चुटकी, श्रीलंका के खिलाफ मैच को बताया फाइनल, पढ़ें पूरा बयान Photograph: (X)
एशिया कप 2025 में बीते 26 सितंबर को सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला गया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को इंडियन टीम ने सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया. पोस्ट मैच शो के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले को फाइनल जैसा बताया.
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान पर कसा तंज
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा स्कोर (202) बनाया. जिसमें अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रनों का योगदान दिया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने भी 20 ओवर में भारत का स्कोर बराबर कर दिया. मुकाबला सुपर ओवर में गया.
पहले खेलते हुए श्रीलंका केवल 2 ही रन बना सकी. सूर्यकुमार यादव ने पहली ही बॉल पर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस रोमांचक मुकाबले को सूर्या ने फाइनल जैसे बताया. पोस्ट मैच इंटरव्यू में भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये मैच फाइनल जैसा लगा. उन्होंने कहा,
"ऐसा लगा जैसे फाइनल मैच हो (हंसते हुए). पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में लड़कों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया. मैंने उनसे कहा कि इसे सेमीफाइनल की तरह खेलो. सबक एकजुट होकर खेलो, अच्छी ऊर्जा रखो और फिर देखते हैं क्या होता है. जीतने वाली टीम में होना अच्छा है."
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रचा इतिहास, बना दिया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाया था कोई बल्लेबाज
बल्लेबाजों की जमकर की तारीफ
"हमें अच्छी शुरुआत मिली. फिर संजू और तिलक जैसे बल्लेबाजों का उस तरह से बल्लेबाजी करना कमाल था. अभिषेक ने जहां छोड़ा था वहीं से शुरू किया. संजू का ओपनिंग न करना, नीचे बल्लेबाजी करना, जिम्मेदारी लेना और तिलक का आत्मविश्वास, यह सब देखना अच्छा था."
अर्शदीप सिंह को लेकर कही ये बात
"अर्शदीप कई बार ऐसी स्थिति में रहे हैं और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मैंने उनसे बस इतना कहा था कि अपनी योजनाओं पर ध्यान दो और किसी और चीज के बारे में मत सोचो. हम पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन अपनी योजनाएं बनाओ और उन्हें लागू करो. मैंने उन्हें अपनी योजनाओं पर अमल करते, भारत और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए देखा है. उनका आत्मविश्वास सब कुछ कह देता है और उस सुपर ओवर के लिए अर्शदीप के अलावा और कोई बेहतर विकल्प नहीं था."
फाइनल मैच से पहले दिया संदेश
"चलो आज रात अच्छी तरह से रिकवरी करते हैं. अभी उस फाइनल के बारे में मत सोचो. आज कुछ लड़कों को बहुत ज्यादा शरीर में ऐंठन हुई. कल का दिन वो अच्छे से रिकवर करें. हम आज की तरह ही फाइनल में खेलते दिखेंगे. मैं लड़कों से यही चाहता था कि वे अपनी योजनाओं पर अमल करें, स्पष्ट रहें और डरें नहीं, यही बहुत जरूरी था और मुझे यकीन है कि सभी को वो मिला जो वे चाहते थे. फाइनल में पहुंचकर खुशी हुई."
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव बने एशिया कप 2025 के नंबर-1 बॉलर, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से कहीं आगे निकले