/newsnation/media/media_files/2025/09/26/kuldeep-yadav-2025-09-26-16-28-18.jpg)
कुलदीप यादव बने एशिया कप 2025 के नंबर-1 बॉलर, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ से कहीं आगे निकले Photograph: (X)
कुलदीप यादव के लिए ये एशिया कप काफी शानदार गुजरा है. भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. चाइनामैन गेंदबाजों के आगे विपक्षी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखे हैं. उन्हें पढ़ पाना बड़े-बड़े धुरंधरों के लिए भी आसान नहीं रहा है. इसके अलावा कुलदीप ने अब तक ढेरों विकेट अपने नाम किए हैं. जिसकी बदौलत वह टूर्नामेंट के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. धाकड़ से धाकड़ गेंदबाज भी उनसे पीछे हैं.
एशिया कप में नंबर-1 बने कुलदीप यादव
9 सितंबर को एशिया कप का आगाज हुआ था. यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ की थी. उन्होंने पहला मुकाबला जीतने के बाद अगले मैच में पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. तीसरे ग्रुप स्टेज के मैच में इंडियन टीम ओमान को हराने में कामयाब रही. वहीं सुपर-4 में उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान को पटखनी देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
उनके इस अभियान में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई. अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. यानि 30 वर्षीय बॉलर एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज हैं. उनके बाद यूएई के जुनैद सिद्दिकी (9) हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के हारिस रऊफ (9) और चौथे पर शाहीन अफरीदी (9) मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई
अब तक ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में महज 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में उन्होंने 18 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. ओमान के खिलाफ तीसरे मैच में कुलदीप के खाते में एक विकेट आया. सुपर-4 में पाकिस्तान के विरुद्ध वह 31 रन पर एक विकेट लेने में कामयाब रहे.
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके. इस टूर्नामेंट में पांच मैचों की इतनी ही पारियों में कुलदीप यादव ने 12 विकेट चटकाए हैं. उनका औसत इस दौरान महज 8.08 का रहा है.
ये भी पढ़ें: KL Rahul: दोहरे शतक से चूके केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बने इंडिया की जीत के हीरो