पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट जीतने पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए को जमकर सराहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट जीतने पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए को जमकर सराहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
VVS Laxman praises India A on winning the test series against Australia

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई Photograph: (X)

इंडिया ए ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में पराजित कर दिया. इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल. जिन्होंने दूसरी पारी में 176 रन ठोक अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी. जिसकी बदौलत इंडिया ने दो मैचों की श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया. उनकी इस उपलब्धि पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया के जरिए जमकर सराहना की. 

Advertisment

इंडिया ए ने सीरीज अपने नाम की

ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे टेस्ट में 5 विकेटों से हराकर इंडिया ए ने दो मैचों की श्रृंखला जीत ली. पहला मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित दूसरे टेस्ट में इंडिया ए को दूसरी पारी में जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे उन्होंने मैच के आखिरी दिन एक सेशन रहते ही हासिल कर लिया. केएल राहुल ने सबसे अधिक 176 रनों की पारी खेली. जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

ये भी पढ़ें: KL Rahul: दोहरा शतक से चूके केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बने इंडिया की जीत के हीरो

लक्ष्मण ने तारीफों के बांधे पुल

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की जीत को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही लक्ष्मण ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. इसके अलावा एनसीए अध्यक्ष ने आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

"इंडिया ए मेंस टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मल्टी-डे मैच में शानदार जीत और सीरीज जीतने पर बधाई. चुनौतीपूर्ण विकेट पर चौथी पारी में 400+ के लक्ष्य का पीछा करना टीम की मानसिक मजबूती और लचीलेपन का सच्चा प्रमाण है. आगामी एकदिवसीय मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं."

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: INDA vs AUSA: इंडिया ए ने किया कमाल, केएल राहुल के 176 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से रौंदा

kl-rahul india a vs australia a India A VVS Laxman Statement VVS Laxman Tweet VVS laxman
Advertisment