/newsnation/media/media_files/2025/09/26/kl-rahul-2025-09-26-14-43-58.jpg)
KL Rahul: दोहरे शतक से चूके केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बने इंडिया की जीत के हीरो Photograph: (X)
KL Rahul: केएल राहुल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारत के स्टार खिलाड़ी ने लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. इंडिया ए के लिए खेलते हुए 33 वर्षीय बैटर ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेली.
जिसकी बदौलत इंडिया ए ने 5 विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि इस दौरान केएल अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए. मगर उन्होंने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया.
केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ए इस समय भारत दौरे पर आई हुई है. जहां वह इंडिया के साथ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी. शुक्रवार 26 सितंबर को टेस्ट सीरीज की समाप्ति हुई. दूसरा टेस्ट इंडिया ए ने अपने नाम कर लिया. जिसमें केएल राहुल का योगदान सबसे अहम रहा. इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत करने आए राइट हैंड बैटर ने दूसरी पारी में 176 रन ठोके.
उनकी ये पारी केवल 210 गेंदों पर आई. जिसमें केएल ने 16 चौकों के अलावा 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. साथ ही इस दौरान राहुल ने 83.80 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की. मैच के तीसरे दिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को बुखार था. हालांकि चौथे दिन वह दोबारा क्रीज पर उतरे. अंतिम दिन उनका रौद्र रूप देखने को मिला. जहां उन्होंने तेज गति से रन बनाए.
ये भी पढ़ें: INDA vs AUSA: इंडिया ए ने किया कमाल, केएल राहुल के 176 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से रौंदा
दोहरा शतक से चूके स्टार बल्लेबाज
इंडिया ए को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 412 रन बनाने थे. जिसे उन्होंने 91.3 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए केएल राहुल टॉप स्कोरर रहे. हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए. कुछ और रन होते, तो शायद भारतीय खिलाड़ी डबल सेंचुरी तक पहुंचने में कामयाब हो जाते. बहरहाल, केएल राहुल ने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले अपने शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया है.
इंडिया ए ने दर्ज की धमाकेदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ए से मिले 412 रनों के टारगेट के जवाब में इंडिया ए की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. एन जगदीशन ने 36 रन बनाए. वहीं साई सुदर्शन के बल्ले से 100 रनों की पारी निकली. कप्तान ध्रुव जुरेल ने आखिर में 56 रन जड़े. सबका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा. जिसके चलते इंडिया ने नामुमकिन को मुमकिन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दे दी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी