पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की ट्रॉफी के लिए लड़ाई होगी. 28 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले पाक कप्तान सलमान आगा ने बड़ा बयान दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की ट्रॉफी के लिए लड़ाई होगी. 28 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले पाक कप्तान सलमान आगा ने बड़ा बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
We can beat anyone says Pakistan captain ahead asia cup final against india

'पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान, कहा फाइनल में उनकी टीम भारत को हरा देगी Photograph: (X)

भारत और पाकिस्तान तीसरी बार एशिया कप 2025 में आमने-सामने होगी. इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों की इस एशिया कप में दो बार टक्कर देखने को मिली है. टीम इंडिया दोनों बार विजयी रही थी.

Advertisment

देखना है इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहती है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को यकीन है कि उनकी टीम खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को हराने में कामयाब रहेगी. 

भारत के खिलाफ बोले सलमान आगा

एशिया कप 2025 के तहत बीते 25 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करो या मरो वाले मैच में बांग्लादेश से हुआ. इस मैच को उन्होंने महज 11 रनों से जीत लिया. जिसकी बदौलत ये टीम फाइनल में क्वालीफाई करने में कामयाब रही. जहां उनकी भिड़ंत गत विजेता भारत से होगी.

बांग्लादेश के खिलाफ पोस्ट मैच शो के दौरान पाकिस्तानी कप्तानी सलमान आगा से इंडिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में आगा ने कहा, 

"बहुत उत्साहित हूं. हमें पता है कि हमें क्या करना है. हम किसी को भी हराने का दम रखते हैं. रविवार को जब हम खेलने उतरेंगे, तो उन्हें हराने की कोशिश करेंगे."

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जो 41 साल में कभी नहीं हुआ, वो अब होगा, भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में बनेगा इतिहास

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान

सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरी. बीते गुरुवार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया.

मोहम्मद हारिस ने 31 रन बनाए. बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तस्किन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. हार के साथ बांग्लादेशी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं पाकिस्तान ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच LIVE

india vs pakistan final IND vs PAK pakistan pakistan captain Salman Agha Pakistan Salman Agha Statement Salman Agha
Advertisment