/newsnation/media/media_files/2025/09/26/ind-vs-pak-2025-09-26-11-23-05.jpg)
IND vs PAK: जो 41 साल में कभी नहीं हुआ, वो अब होगा, भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में बनेगा ये इतिहास Photograph: (X)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. ये दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर टकराएंगी. यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत बनाम पाकिस्तान होगा. रविवार 28 सितंबर को मुकाबले का आयोजन होगा. इस मैच में इतिहास रचा जाएगा. 41 साल के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ, वो अब होगा. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में इतिहास रचने जा रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच में बनेगा नया इतिहास
यूएई में चल रहे 2025 टी20 एशिया कप का जल्द फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रविवार 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. जहां भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा. फाइनल में क्वालीफाई करने वाली इंडिया पहली टीम बनी थी. वहीं पाकिस्तान ने बीते 25 सितंबर को सुपर-4 में बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित किया.
28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल खेलने उतरेगी. ऐसा टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. 41 साल में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी एशिया कप का फाइनल नहीं हुआ है. ऐसे में ये दोनों टीमें इतिहास बदलने वाली है. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वह टी20 एशिया कप 2025 की चैंपियन बनेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच LIVE
टीम इंडिया है एशिया कप फाइनल की फेवरेट
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया फेवरेट के तौर पर उतरेगी. अब तक इस टूर्नामेंट में इन दोनों का दो दफा आमना-सामना हुआ है. ग्रुप स्टेज में भारत 7 विकेटों से विजयी रही थी. वहीं सुपर-4 में उन्होंने पाकिस्तान को एक बार फिर 6 विकेटों से धूल चटा दी. ऐसे में पाकिस्तान टीम बदले की आग लेकर मैदान पर आएगा. उनकी कोशिश भारत को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने की रहेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Please welcome our second finalists - PAKISTAN! 👏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 25, 2025
The Men in Green rose to the occasion & in the process, booked a date with arch-rivals India in the Grand Final! 🏆#DPWorldAsiaCup2025#ACCpic.twitter.com/JnVSp1UVnP
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, सूर्या व तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में धमाल