ICC Rankings: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, सूर्या व तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में धमाल

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिल रहा है.

ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव व तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिल रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Abhishek Sharma Suryakumar and Tilak Varma shine in latest ICC t20 Rankings

ICC Rankings: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, सूर्या व तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में धमाल Photograph: (X)

ICC Rankings: यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन कमाल का रहा है. गत विजेता टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे. उनके इस अभियान में टीम के तीन खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम रहा है.

Advertisment

जिसमें ओपनर अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव व धुरंधर बैटर तिलक वर्मा शामिल हैं. उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. आईसीसी रैंकिंग में तीनों ने छलांग लगाई है. 

ICC रैंकिंग में भारतीयों का जलवा

आईसीसी ने हाल ही में ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा पहुंचा है. विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जो पहले से नंबर-1 थे, उन्हें रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है. 25 वर्षीय खिलाड़ी के अब 907 अंक हो गए हैं. उनके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं. जिनके 844 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. अभिषेक और सॉल्ट के बीच 23 अंकों का फासला है. 

भारत के ही तिलक वर्मा ने एक स्थान की छलांग लगाई है. लेफ्ट हैंड बैटर ने जोश बटलर को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया है. 22 वर्षीय खिलाड़ी के 791 अंक हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव सातवें से छठे पायदान पर जा पहुंचे हैं. 35 वर्षीय बल्लेबाज के 729 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. फैंस के बीच स्काई के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के पथुम निसांका को पीछे छोड़ ये स्थान हासिल किया. 

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW मैच के दौरान बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुईं खिलाड़ी, व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा बाहर

एशिया कप में शानदार रहा प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा के लिए टी20 एशिया कप 2025 शानदार गुजरा है. भारतीय ओपनर के बल्ले से पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 248 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 49.60 का रहा है. अभिषेक के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.

साथ ही उन्होंने 207 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो भारतीय कप्तान के पांच मैचों की 4 पारियों में 59 रन हैं. तिलक वर्मा ने 5 मैचों की पांच पारियों में 127 के स्ट्राइक रेट से 95 रन जड़े हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन पर आखिरकार मेहरबान हुई BCCI, 14 सदस्यीय स्क्वॉड में दी जगह

SURYAKUMAR YADAV Abhishek Sharma ICC Rankings ICC Rankings updates latest icc rankings icc rankings batsmen ICC Rankings
Advertisment