/newsnation/media/media_files/2025/09/25/ishan-kishan-2025-09-25-16-46-59.jpg)
Ishan Kishan: ईशान किशन पर आखिरकार मेहरबान हुई BCCI, 14 सदस्यीय स्क्वॉड में दी जगह Photograph: (X)
Ishan Kishan: ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 2023 के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इस दौरान 27 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेला. साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया.
एक बार फिर वह घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया के 14 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया है.
ईरानी कप में खेलेंगे ईशान किशन
बीसीसीआई अगले महीने ईरानी कप 2025 का आयोजन करने जा रही है. जिसमें रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. 1 अक्टूबर से इस धमाकेदार मुकाबले की शुरुआत होगी. विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन, नागपुर इस मैच की मेजबानी करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार 25 सितंबर को ईरानी कप के लिए शेष भारत के 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया.
जिसमें भारत के स्टार विकेटकीपर बैटर ईशान किशन का भी नाम शामिल है. वह प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं. उनके अलावा एक अन्य विकेटकीपर आर्यन जुयाल को भी मौका दिया गया है. हालांकि ईशान के खेलने की संभावना अधिक है. गौरतलब है कि इस खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है.
ये भी पढ़ें: 'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान
रजत पाटीदार के हाथों में कप्तानी
ईरानी कप 2025 के लिए रजत पाटीदार को रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान सौंपी गई है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं. टीम में आकाश दीप, खलील अहमद, अभिमन्यू ईश्वरण जैसे डोमेस्टिक क्रिकेट के धुरंधर मौजूद हैं. साथ ही यश धुल व शेख रशीद जैसे युवाओं को भी अवसर दिया गया है.
रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है
रजत पाटीदार (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल, यश धुल, शेख रशीद, ईशान किशन, तनुष कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज व सारांश जैन.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Here's the Rest of India (ROI) squad to face 2024-25 Ranji Trophy champions Vidarbha in the #IraniCup 2025 🙌@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/pBnMsAgSNl
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 25, 2025
ये भी पढ़ें: Pakistan: बांग्लादेश से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, भारत को हराने का सपना रह जाएगा अधूरा