/newsnation/media/media_files/2025/09/25/abhishek-sharma-2025-09-25-14-01-35.jpg)
'बैटिंग करते समय ज्यादा नहीं सोचता', अभिषेक शर्मा ने बताया अपनी सफलता का राज, मैच के बाद दिया ये बयान Photograph: (X)
अभिषेक शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय ओपनर ने एशिया कप 2025 में धमाल मचाया हुआ है. लेफ्ट हैंड बैटर ने महज 5 मैचों में 218 रन ठोक दिए हैं. बीते 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में अभिषेक ने 37 गेंदों पर 75 रन जड़े.
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पोस्ट मैच शो के दौरान 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार बैटिंग का राज खोला. साथ ही युवा बल्लेबाज ने दुबई की पिच व अभ्यास के महत्व को लेकर भी बात की.
ये भी पढ़ें: Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म? 8 साल बाद की वापसी, अब वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्रॉप
शानदार बैटिंग को लेकर दिया ये बयान
"मैं बस अपना काम कर रहा था. मैंने पहले भी कहा है कि मैं बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा नहीं सोचता हूं. अगर गेंद मेरी रेंज में है, चाहे वो पहली गेंद ही क्यों न हो, मैं उस पर शॉट लगाने जाता हूं. और पावरप्ले अपनी टीम के नाम करने की कोशिश करता हूं. कुछ मैचों में, मैं पहली ही गेंद से हिट करना चाहता था. कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो पहली गेंद पर ही विकेट लेना चाहते हैं."
पिच को लेकर अभिषेक ने कही ये बात
"इस मैच में, क्योंकि ये एक नई पिच थी, मैं देखना चाहता था कि पिच कैसी है. पिच स्विंग और सीम कर रही थी. हमने (गिल और मैंने) इस बारे में बात की. हम कुछ गेंदें लेना चाहते थे और फिर तेजी से आगे बढ़ना चाहते थे. मैं हमेशा फील्डिंग के हिसाब से खेलने की कोशिश करता हूं, क्योंकि कुछ शॉट ऐसे होते हैं जिन्हें मैं बार-बार खेलने की कोशिश करता हूं. मैं फील्डर देखता हूं और फिर शॉट लगाने जाता हूं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अंधाधुंध शॉट लगाए.
नेट प्रैक्टिस के महत्व को बताया
"मैंने अभ्यास सत्रों में बहुत काम किया है. मुझे लगता है कि यही वो समय होता है जब बल्लेबाजों को खुद पर काम करने का समय मिलता है. मेरी योजना थी कि अगर मुझे इस तरह के इंटेंट से खेलना है, तो मुझे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. जब आप नेट्स में बहुत ज्यादा शॉट खेलते हैं, तो आउट होने की संभावना बढ़ जाती है. मेरे दिमाग में यही था कि ज्यादा शॉट खेलते हुए आउट न हो जाऊं."
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी ने पार की बेशर्मी की हद, शेयर की ऐसी तस्वीर हर भारतीय का खौल जाएगा खून