Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म? 8 साल बाद की वापसी, अब वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्रॉप

Karun Nair: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. करुण नायर जो पिछली सीरीज का हिस्सा थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है.

Karun Nair: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. करुण नायर जो पिछली सीरीज का हिस्सा थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Karun Nair who made his return after 8 years got dropped from West Indies series

Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म? 8 साल बाद की वापसी, अब वेस्टइंडीज सीरीज से हुए ड्रॉप Photograph: (X)

Karun Nair: टी20 एशिया कप 2025 समाप्त होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेगी. जिसके लिए विंडीज टीम भारत दौरे पर आएगी. आगामी सीरीज के लिए भारतीय 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisment

टीम की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्ति किया गया है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान 8 साल बाद इंडियन टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 

करुण नायर का करियर समाप्त?

जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में करुण नायर को शामिल किया गया था. डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले कुछ समय से ढेरों रन बनाने वाले कर्नाटक के इस बैटर को आखिरकार मौका मिला. उनके कमबैक को लेकर काफी चर्चाएं भी हुई थीं. हालांकि इस श्रृंखला के दौरान नायर कुछ खास नहीं कर सके. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

आठ साल बाद वापसी करने वाले भारतीय खिलाड़ी अगली ही सीरीज में ड्रॉप कर दिए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि करुणा नायर का अंतर्राष्ट्रीय करियर अब लगभग समाप्त हो गया है. कई क्रिकेट विशेषज्ञों समेत कुछ फैंस का मानना है कि करुण के लिए इंडियन टीम में वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, करुण-श्रेयस समेत ये 3 मैच विनर बाहर

इंग्लैंड सीरीज में ऐसा था प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर को पांच में से 4 मुकाबले खेलने का मौका मिला. हालांकि 33 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 8 पारियों में केवल 205 रन निकले. इस दौरान उनका औसत महज 25.62 का रहा था. राइट हैंड बैटर केवल एक ही अर्धशतक लगा पाने में कामयाब रहे. 57 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं. मगर वह उन तमाम उम्मीदों पर खड़े उतरने में विफल रहे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, एक ने 13 साल पहले खेला आखिरी मैच

Team India India vs West Indies Karun Nair Karun Nair News Karun Nair Dropped Karun Nair West Indies Karun Nair Record
Advertisment