IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, करुण-श्रेयस समेत ये 3 मैच विनर बाहर

25 सितंबर को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दुबई में प्रेस वार्ता के जरिए टीम का ऐलान किया है

25 सितंबर को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दुबई में प्रेस वार्ता के जरिए टीम का ऐलान किया है

author-image
Mohit Kumar
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 25 सितंबर को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दुबई में प्रेस वार्ता के जरिए टीम का ऐलान किया है. शृंखला की शुरुआत 2 अक्टूबर को होने जा रही है, शुभमन गिल की अगुवाई में भारत पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. 

Advertisment

शुभमन गिल कप्तान, रवींद्र जडेजा उपकप्तान 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर शुभमन गिल कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की भूमिका दी गई है. बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया था वह चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हैं. नीतीश कुमार रेड्डी की इस टीम में वापसी हुई है जो इंग्लैंड में ही चोटिल होने के बाद बाहर हुए थे. 

करुण नायर हुए बाहर 

बल्लेबाज करुण नायर को भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें 8 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश नहीं कर पाए. करुण ने इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 207 रन बनाए थे सिर्फ एक बार वह 50 का आंकड़ा पार कर पाए थे. 

श्रेयस अय्यर ने मांगा ब्रेक 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर के भी चुने जाने की संभावना थी, लेकिन 2 दिन पहले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट से नाम वापस लेकर चौंका दिया. इसके बाद अब बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि श्रेयस ने लिखित रूप में 6 महीने के लिए लाल गेंद के खेल से आराम मांगा है. 

ऋषभ पंत इस वजह से बाहर 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के चलते वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके दायें पैर के टखने में फ्रैक्चर हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ अब 14 नवंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. 

IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह 

यह भी पढ़ें - IND vs WI टेस्ट सीरीज से पहले BCCI ने किया टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें - एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, एक ने 13 साल पहले खेला आखिरी मैच

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी ने पार की बेशर्मी की हद, शेयर की ऐसी तस्वीर हर भारतीय का खौल जाएगा खून

Sports News Hindi Cricket News Hindi shreyas-iyer Team India Squad Team India Shubman Gill Ind Vs Wi
Advertisment