एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, एक ने 13 साल पहले खेला आखिरी मैच

कुलदीप 3 विकेट लेने के साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. तो आइए आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं तो भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

कुलदीप 3 विकेट लेने के साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. तो आइए आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं तो भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज Photograph: (Source - Google/Internet)

Top-5 Indian Bowlers in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव का सिक्का चल रहा है, मैच दर मैच उनका प्रदर्शन पहले से बेहतर ही होता जा रहा है. 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप 3 विकेट लेने के साथ ही एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. तो आइए आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं तो भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. 

Advertisment

कुलदीप यादव 

लिस्ट में पहला नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का ही है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. तंजीद हसन को आउट करने के साथ ही कुलदीप एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 31 विकेट लिए हैं. 

रवींद्र जडेजा 

पिछले साल टी20 प्रारूप से संन्यास लेने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे पायदान पर है. 24 सितंबर से पहले वह भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन अब कुलदीप ने उनकी गद्दी छीन ली है. जडेजा के नाम कुल 29 विकेट हैं. 

जसप्रीत बुमराह 

भारत के सबसे खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस लिस्ट में नंबर-3 पर है. उन्होंने एशिया कप में अबतक 23 विकेट लिए हैं, इस साल का संस्करण उनके लिए विकेटों के लिहाज से कुछ खास नहीं गुजर रहा है. अबतक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 ही विकेट लिए हैं. 

इरफान पठान 

लिस्ट में अगला और चौथा नाम भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का है. एशिया कप के इतिहास में पठान ने 12 मैचों में 22 विकेट लिए थे. भारत के लिए उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 

भुवनेश्वर कुमार 

स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाते हैं. नई गेंद को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस गेंदबाज ने एशिया कप में कुल 22 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें से 9 वनडे और 13 टी20 फॉर्मेट में आई है. साल 2022 के बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला.  

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी ने पार की बेशर्मी की हद, शेयर की ऐसी तस्वीर हर भारतीय का खौल जाएगा खून

यह भी पढ़ें - "मुझसे गलती हो गई", बांग्लादेश से जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का अफसोस

यह भी पढ़ें - कुलदीप यादव ने तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का बड़ा रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

Sports News Hindi Cricket News Hindi Ravindra Jadeja jasprit bumrah Kuldeep Yadav Asia Cup 2025
Advertisment