"मुझसे गलती हो गई", बांग्लादेश से जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को है इस बात का अफसोस

बांग्लादेश को मात देकर भारत फाइनल में एंट्री कर चुका है. इस मैच में टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई, लेकिन सूर्यकुमार यादव को अपने एक फैसले को लेकर अफसोस हुआ.

बांग्लादेश को मात देकर भारत फाइनल में एंट्री कर चुका है. इस मैच में टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई, लेकिन सूर्यकुमार यादव को अपने एक फैसले को लेकर अफसोस हुआ.

author-image
Mohit Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव को जीत के बावजूद हुए अफसोस

सूर्यकुमार यादव को जीत के बावजूद हुए अफसोस Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025: कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप 2025 में अबतक टीम इंडिया को किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. बीते बुधवार यानि 24 सितंबर को सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर भारत फाइनल में एंट्री कर चुका है. इस मैच में टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई, लेकिन सूर्यकुमार यादव को अपने एक फैसले को लेकर अफसोस हुआ. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव को इस फैसले पर हुआ अफसोस 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का विकेट 77 के स्कोर पर गिरा था, उस समय 7वां ओवर चल रहा था. ऐसे में टीम प्रबंधन ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को नंबर-3 पर उतार दिया. जिन्होंने इससे पहले साल 2020 में इस पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी. ये दांव बिल्कुल भी नहीं चल पाया क्योंकि दुबे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी माना कि दुबे को उस स्थान पर भेजना गलती थी. कप्तान ने कहा,

"उनकी (बांग्लादेश) की गेंदबाजी को देखते हुए मुझे लग रहा था कि शिवम दुबे को 7 से 15 ओवर के बीच इस्तेमाल करना सही होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसा खेल में होता रहता है, अगर आउट फील्ड तेज होती तो ये स्कोर 180/185 तक भी जा सकता था."

फाइनल में टीम इंडिया 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में दूसरा मैच जीतने के साथ ही अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. अबतक अविजित भारत को 28 सितंबर को बांग्लादेश या पाकिस्तान से भिड़ना पड़ सकता है, कल यानि 25 सितंबर को दोनों टीमों का मैच है. श्रीलंका 2 में से 2 मैच हारकर फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुका है. 

41 रन से जीता भारत 

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 168 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही 127 रन पर ऑल-आउट हो गई. भारत की ओर से बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हीरो रहे, उन्होंने 37 गेंदों में 75 रन बनाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत, PAK vs BAN मैच बना सेमीफाइनल

यह भी पढ़ें - IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आज होगा Team India के स्क्वाड का ऐलान, इस प्लेयर्स पर टिकी सभी की नजरें

यह भी पढ़ें - IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा नया इतिहास, सूर्या का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले गेंदबाज

Sports News Hindi Cricket News Hindi shivam dube abhishek sharma SURYAKUMAR YADAV Asia Cup 2025
Advertisment