IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा नया इतिहास, सूर्या का विकेट लेते ही ऐसा करने वाले बने बांग्लादेश के पहले गेंदबाज

IND vs BAN: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने सूर्यकुमार यादव को आउट टी20 इंटरनेशनल में नया कीर्तिमान रच दिया है.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने सूर्यकुमार यादव को आउट टी20 इंटरनेशनल में नया कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Photograph: (Social Media)

IND vs BAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सुपर-4 का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है.

Advertisment

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे सुपर-4 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इस विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. वो टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट के आंकड़े को छूने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

दुनिया के चौथे गेंदबाज बने मुस्तफिजुर रहमान

वहीं मुस्तफिजुर रहमान दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनसे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, न्यूजीलैंड के टिम सउदी और ईश सोढ़ी ने ये कारनामा किया है. राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 173 विकेट लिए हैं. वहीं टिम साउदी 164 और ईश सोढ़ी ने 150 विकेट लिए हैं. अब मुस्तफिजुर ईश सोढ़ी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं बांग्लादेश के शाकिल अल हसन 149 विकेट के साथ अब पांचवे नंबर पर हैं.

मुस्तफिजुर रहमान का टी20 इंटरनेशनल करियर

मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 118 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 150 विकेट लिए हैं. उन्होंने 7.30 की इकॉनामी और 20.55 की औसत से गेंदबाजी की है. इस दौरान 10 रन देकर 6 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

एशिया कप 2025 में मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो अब तक 4 मैचों में कुल 7 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 20 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है. अब बांग्लादेश की टीम चाहेगी कि मुस्तफिजुर भारत के खिलाफ भी उसी फॉर्म को जारी रखें. 

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अपनी ही गलती के चलते अभिषेक शर्मा ने गंवाया शतक बनाने का मौका, खुद को जमकर कोसेंगे

mustafizur rahman Asia Cup 2025 IND vs BAN cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment