/newsnation/media/media_files/2025/09/24/abhishek-sharma-2025-09-24-21-17-02.jpg)
Abhishek Sharma: अपनी ही गलती के चलते अभिषेक शर्मा ने गंवाया शतक बनाने का मौका, खुद को जमकर कोसेंगे Photograph: (X)
Abhishek Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. एशिया कप 2025 के तहत सुपर-4 में इनकी टक्कर हुई है. जहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. उनका आगाज काफी धमाकेदार रहा. इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को जाता है. जिन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. 25 वर्षीय खिलाड़ी शतक की ओर बढ़ रहे थे. मगर उनसे बड़ी गलती हुई. जिसके चलते वह सेंचुरी बनाने से चूक गए.
अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती
शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा का एक बार फिर जलवा देखने को मिला. लेफ्ट हैंड बैटर ने महज 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. भारतीय खिलाड़ी यहीं नहीं रुके. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. वो जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने में कामयाब हो जाएंगे.
हालांकि 12वें ओवर में उनसे ऐसी गलती हुई, जिसके चलते वह 100 रन बनाने से चूक गए. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे. ओवर की पहली बॉल लेफ्ट आर्म पेसर ने बैक ऑफ द लेंथ ऑफ कटर डाली. इसपर दाएं हाथ के बैटर ने बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ शॉट लगाया.
गेंद सीधी रिशाद होसैन के बाईं तरफ गई. जिन्होंने डाइव लगाकर पहले बॉल को पकड़ा फिर चीते सी फुर्ती दिखाते हुए नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंकी. बॉलर ने गेंद पकड़कर स्टंप्स पर दे मारी. अभिषेक शर्मा रन आउट हो गए. सूर्या ने जैसे ही शॉट खेला था, अभिषेक रन लेने के लिए दौड़ पड़े. सूर्या ने भी शुरुआत में कुछ कदम आगे बढ़ाए.
हालांकि जब उन्होंने देखा कि फील्डिर ने गेंद को पकड़ लिया है, उन्होंने अपनो जोड़ीदार को वापस भेजा. तब तक अभिषेक आधी पिच पर आ चुके थे. लौटते हुए उन्हें काफी देर हो गई. गिल्लियां जब बिखरी, तब वह क्रीज से दूर रह गए.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: शुभमन गिल ने लगाया 89 मीटर लंबा छक्का, बांग्लादेश टीम में मचाई खलबली, वीडियो हुआ वायरल
महज 37 बॉल पर ठोके 75 रन
अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कोहराम मचा दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों का सामना करके 75 रन जड़ दिए. उनके बल्ले से 6 चौके व 5 छक्के निकले. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट करीब 203 का रहा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Suryakumar Yadav, that was a crime… Abhishek Sharma did not deserve to be run out.” pic.twitter.com/Cs6vLcLHNx
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) September 24, 2025
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मचाया कोहराम, महज 25 गेंदों पर ठोका अर्धशतक