/newsnation/media/media_files/2025/09/24/shubman-gill-2025-09-24-20-28-51.jpg)
IND vs BAN: शुभमन गिल ने लगाया 89 मीटर लंबा छक्का, बांग्लादेश टीम में मचाई खलबली, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
IND vs BAN: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. पहले खेलने आई इस टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी.
शुभमन ने इस दौरान एक गगनचुंबी छक्का लगाया. ये सिक्स 89 मीटर का था. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस गिल के इस शॉट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शुभमन गिल ने जड़ा 89 मीटर का छक्का
टी20 इंटरनेशनल में भारत के उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल इन दिनों यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप 2025 में धूम मचा रहे हैं. अब तक इस खिलाड़ी के बल्ले से ढेरों रन निकले हैं. साथ ही उन्होंने गजब के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका यही अंदाज देखने को मिला. दुबई में खेले गए इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथे ओवर में नसुम अहमद को एक लंबा छक्का लगाया.
ओवर की पहली बॉल पर गिल ने शानदार चौका लगाया. अगली बॉल लेफ्ट आर्म स्पिनर ने विकेटों के बीच डाली. इसपर 26 वर्षीय बैटर ने क्रीज से आगे निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 89 मीटर लंबा छक्का लगाया. जिसके बाद बांग्लादेशी खेमे में खलबली मच गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 19 गेंदों पर तूफानी 29 रन जड़े. अपनी पारी में गिल ने 2 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 152.63 का रहा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने किए 4 बदलाव, टीम के कप्तान हुए बाहर
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया के हर प्लैटफॉर्म पर शुभमन गिल के छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. भारतीय खिलाड़ी हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. बांग्लादेश के रिशाद होसैन ने तनजिम हसन के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
We can only say, yeh Gill maare more 😍
— Sony LIV (@SonyLIV) September 24, 2025
Watch #INDvSL in #DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCuppic.twitter.com/L2r8aTXKd1
ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो