/newsnation/media/media_files/2025/09/24/ind19-vs-aus19-2025-09-24-17-14-49.jpg)
IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच खेला जा रहा दूसरा यूथ वनडे समाप्त हो गया है. इंडिया इस मुकाबले में विजयी रही. उन्होंने कंगारू टीम को उन्हें के घर में 51 रनों से पटखनी दे दी. वैभव सूर्यवंशी जीत के हीरो रहे.
जिन्होंने बेहतरीन पारी खेली. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने लाजवाब अर्धशतक जड़ा. इस जीत की बदौलत इंडिया ए तीन मैचों की यूथ वनडे श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गई है. तीसरा व अंतिम मैच अब महज औपचारिकता से भरा होगा.
इंडिया अंडर-19 ने दूसरा वनडे जीता
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में इंडिया अंडर-19 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए उनके लिए वैभव सूर्यवंशी ने 6 छक्कों की मदद से 70 रन जड़े. इस पारी के दम पर इंडिया की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 301 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. जवाब में कंगारू टीम 47.2 ओवर में ही 249 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जेडन ड्रैपर की 107 रनों की पारी बेकार चली गई.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने यह मुकाबला 51 रनों से गंवा दिया. इंडिया अंडर-19 की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान आयुष म्हात्रे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं कनिष्क चौहान के खाते में भी 2 विकेट आए.
ये भी पढ़ें: Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी
तीन मैचों की सीरीज पर किया कब्जा
दूसरे यूथ वनडे में जीत के साथ इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. बता दें कि उन्होंने पहला मुकाबला 7 विकेटों से जीता था. ऐसे में सीरीज अब भारत के नाम हो गई है. तीसरे मैच के परिणाम से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ेगा. अंतिम यूथ वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा. ब्रिस्बेन में ही इस मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.
अब तक इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला है. पहले मैच में 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 22 गेंदों पर 38 रन जड़े थे. वहीं दूसरे एकदिवसीय में बिहार के क्रिकेटर ने 70 रन जड़ तहलका मचा दिया. आखिरी मैच में एक बार फिर उनपर नजरें रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us