Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sai Sudharsan continues his sublime form scoring consecutive fifties against australia a

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन का शानदार फॉर्म बरकरार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में जड़ दी फिफ्टी Photograph: (X)

Sai Sudharsan: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीजी के तहत दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो इंडिया के कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंडिया ए पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उनकी ओर से साई सुदर्शन ने बेहतरीन फिफ्टी जड़ दी. 

Advertisment

साई सुदर्शन की लगातार दूसरी फिफ्टी

साई सुदर्शन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 124 गेंदें खेलकर 73 रन जड़े. अपनी पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने 10 चौके लगाए. 23 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला दूसरे मुकाबले में भी जमकर बोला. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में चल रहे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 101 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके एक छक्का लगाया.

वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. सुदर्शन ने 63 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 120 गेंदों का सामना किया है. वह 5 चौके व एक छक्का लगाने में कामयाब रहे हैं. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 50 का रहा है. साई इंडिया ए की तरफ से इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टिक सके. दूसरे छोर पर अन्य कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपना विकेट नहीं बचा सका. 

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी के दम पर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर

दूसरे टेस्ट में इंडिया ए की हालत खराब

दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए पहली पारी में 420 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी इंडिया ए ने 75 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर एन जगदीशन ने 38 रनों का योगदान दिया. समाचार लिखे जाने तक इंडिया ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ए के स्कोर से वह अभी भी 244 रन पीछे है.  

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन

INDA vs AUSA Sai Sudharsan Record Sai Sudharsan Australia A Sai Sudharsan Batting Sai Sudharsan Fifty Sai Sudharsan
Advertisment