/newsnation/media/media_files/2025/09/24/ind19-vs-aus19-2025-09-24-14-22-07.jpg)
IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी के दम पर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: तीन यूथ वनडे सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को धो डाला. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया.
जिसे बनाने में कंगारू टीम की हालत खराब होने वाली है. वहीं भारतीय गेंदबाजों के लिए अच्छा मौका रहेगा कि वह विपक्षी बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाकर उनसे गलतियां करवाएं. साथ ही यह मैच अपनी टीम को जिताएं.
इंडिया अंडर-19 ने बनाया विशाल स्कोर
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के कप्तान विल मालाजचुक ने टॉस जीतकर पहले इंडिया अंडर-19 को बल्लेबाज का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे कुछ खास नहीं कर सके. वह पारी की दूसरी ही बॉल पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. पहला विकेट इतनी जल्दी गिरने से भारत को करारा झटका लगा.
हालांकि इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने मिलकर न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बड़े स्कोर का आधार भी रखा. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 18.1 ओवर में 117 रन जोड़े. जिसमें वैभव ने 68 गेंदों पर 70 व विहान ने 74 गेंदों पर 70 रन जड़े.
इन दोनों के अलावा आखिरी में अभिज्ञान कुंडु के बल्ले से भी 64 गेंदों पर 71 रनों की लाजवाब पारी निकली. हालांकि इंडिया अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 49.4 ओवर में ही 300 रनों के स्कोर पर सिमट गई.
वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
इंडिया अंडर-19 के पास तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. पहले एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने कंगारुओं को 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी. ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे मैच में उन्हें 300 रनों का बचाव करना है. बल्लेबाजों के बाद अब सारा दारोमदार गेंदबाजों के ऊपर रहेगा. फिलहाल इंडिया तीन मैचों की श्रृंखला में इंडिया 1-0 से आगे है. यह मैच जीतने पर वह 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन