पहले इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में बोल रहा है वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 14 साल की उम्र में विदेशी धरती पर अपना लोहा मनवाया

वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में विदेशी सरजमीं पर झंडे गाड़ रहे हैं. इंग्लैंड में जाकर धमाल मचाने वाले बिहार के लाल ने अब ऑस्ट्रेलिया में अपना लोहा मनवाया है.

वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में विदेशी सरजमीं पर झंडे गाड़ रहे हैं. इंग्लैंड में जाकर धमाल मचाने वाले बिहार के लाल ने अब ऑस्ट्रेलिया में अपना लोहा मनवाया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi Shines in australia after conquering england scored 108 in 2 innings

पहले इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में बोल रहा है वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 14 साल की उम्र में विदेशी धरती पर अपना लोहा मनवाया Photograph: (X)

वैभव सूर्यवंशी भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में डंका बजाया. पहली बार वह आईपीएल 2025 के दौरान सुर्खियों में आए थे. जब युवा खिलाड़ी ने 35 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. जिसकी बदौलत वह इंडिया की ओर से इस लीग में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर बने.

Advertisment

इसके बाद वैभव ने इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 के लिए रनों का अंबार लगाया. वहीं अब ये बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. पहली दो पारियों में उनके बल्ले से शानदार पारियां निकली हैं. 

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल

इंडिया अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है. यहां वह आयुष म्हात्रे की अगुवाई में तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं इसके अलावा वह दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलने उतरेगी. फिलहाल वनडे सीरीज चल रही है. पहले दो मैचों में टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला. पहले मैच में उन्होंने केवल 22 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली. 

इस मैच में इंडिया अंडर-19 ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मुकाबले में 14 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 70 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 68 गेंदें खेलीं. उनके बल्ले से 5 चौके व 6 छक्के निकले.

अब तक वैभव सूर्यवंशी दो पारियों में 54 के औसत से 108 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा है. जो वनडे के लिहाज से काफी बेहतरीन है. युवा क्रिकेटर ने एक अर्धशतक लगाया है. साथ ही ये रन 12 चौके व 7 छक्कों की मदद से आए हैं. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन

पहले इंग्लैंड में जाकर अपना लोहा मनवाया

इससे पहले इंडिया अंडर-19 जून में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. जहां पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 71 के लाजवाब औसत से 355 रन बनाए. उनके बल्ले से एक शतक व एक फिफ्टी आई थी. उन्होंने ये रन 174 के स्ट्राइक रेट से बनाए.

143 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. जो उन्होंने चौथे एकदिवसीय के दौरान बनाया था. इस मैच में बिहार के खिलाड़ी ने यूथ वनडे में ये सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया. लेफ्ट हैंड बैटर ने केवल 52 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: PAK vs SL: मोहम्मद नवाज-हुसैन तलत की तूफानी पारी, श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने Asia Cup 2025 में खुद को रखा जीवित

vaibhav suryavanshi bihar Vaibhav Suryavanshi Record Vaibhav Suryavanshi Australia U19 Vaibhav Suryavanshi Batting Vaibhav Suryavanshi Australia Tour vaibhav suryavanshi
Advertisment