/newsnation/media/media_files/2025/09/24/pak-vs-sl-asia-cup-2025-2025-09-24-00-00-40.jpg)
PAK vs SL Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में 5 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के दिए 134 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने लिए मोहम्मद नवाज ने नाबाद 38 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हुसैन तलत ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए महीश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए दुष्मंथा चमीरा को 1 सफलता मिली.
साहिबजादा फरहान ने दिलाई थी ताबड़तोड़ शुरुआत
श्रीलंका के दिए 134 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमान के बीच 33 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद एक ही ओवर में महीश थीक्षाना ने पाकिस्तान को 2 झटके दिए. उन्होंने दोनों ओपर को पवेलियन भेजा. साहिबजादा फरहान 15 गेंद पर 24 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए. वहीं फखर जमान 19 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद श्रीलंका ने 7 रन के भीतर 2 विकेट और जल्दी गंवा दिए. सईम अयूब 2 रन और कप्तान सलमान अली आगा 5 रन बनाकर चलते बने. दोनों को वानिंदु हसरंगा ने चलता किया. इसके बाद दुष्मंथा चमीरा ने पाकिस्तान को पांचवा झटका दिया. मोहम्मद हरिस 11 गेंद पर 13 रन बनाकर चलते बने.
मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत ने खेली मैच विनिंग पारी
इसके बाद छठें विकेट के लिए हुसैन तलत (Hussain Talat) और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने 58 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई. मोहम्मद नवाज ने 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं हुसैन तलत 30 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए कमिंदु मेडिंस ने अर्धशतक लगाए. इसके अलावा श्रीलंका को कोई बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. कमिंदु मेडिंस ने 44 गेंद पर 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए. जबकि हरिस रऊफ और हुसैन तलत ने 2-2 विकेट लिए. अबरार अहमद को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकते हैं बांग्लादेश के ये 2 घातक गेंदबाज? एक ने 2 बार अभिषेक शर्मा को किया है आउट