Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अब टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल, कप्तानी छोड़ने के बाद सामने आया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट सच हुई तो अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए और भी इंतजार करना पड़ सकता है.

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट सच हुई तो अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए और भी इंतजार करना पड़ सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Photograph: (Social Media)

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ठीक बाद भारतीय टीम घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए इसी सप्ताह बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है, जिसे फैंस को निराशा होगी. 

Advertisment

श्रेयस अय्यर ने कुछ घंटे पहले छोड़ी कप्तानी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घर पर खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया था. अय्यर ने पहले मैच में कप्तानी की थी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इसके बाद दूसरा मुकाबला आज यानी 23 सितंबर से खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले ही अय्यर ने अपना नाम वापस ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबित उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था, जिसके बाद दूसरे मैच के लिए ध्रुव जुरेल को कप्तानी सौंपी गई.

रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं श्रेयस अय्यर

अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को लिखा है कि पीठ में अकड़न और थकान की समस्या की वजह से वो कुछ समय के लिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. अब अगर ऐसा हुआ तो श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस सकते हैं. उम्मीद थी कि वो इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. अब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:  AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकते हैं बांग्लादेश के ये 2 घातक गेंदबाज? एक ने 2 बार अभिषेक शर्मा को किया है आउट

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, बेंच पर बैठ सकते हैं बड़े खिलाड़ी

shreyas-iyer Team India ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment