/newsnation/media/media_files/2025/09/23/shreyas-iyer-2025-09-23-22-47-38.jpg)
Shreyas Iyer Photograph: (Social Media)
Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ठीक बाद भारतीय टीम घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए इसी सप्ताह बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है, जिसे फैंस को निराशा होगी.
श्रेयस अय्यर ने कुछ घंटे पहले छोड़ी कप्तानी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घर पर खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया था. अय्यर ने पहले मैच में कप्तानी की थी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इसके बाद दूसरा मुकाबला आज यानी 23 सितंबर से खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले ही अय्यर ने अपना नाम वापस ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबित उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था, जिसके बाद दूसरे मैच के लिए ध्रुव जुरेल को कप्तानी सौंपी गई.
रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं श्रेयस अय्यर
अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई को लिखा है कि पीठ में अकड़न और थकान की समस्या की वजह से वो कुछ समय के लिए रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. अब अगर ऐसा हुआ तो श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस सकते हैं. उम्मीद थी कि वो इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. अब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
🚨 SHREYAS IYER WANTS A BREAK FROM RED-BALL CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2025
- Iyer has written to BCCI that he wants a break from *Red ball* cricket for sometime due to stiffness & fatigue issues in his back. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/K0BgMI7J4C
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकते हैं बांग्लादेश के ये 2 घातक गेंदबाज? एक ने 2 बार अभिषेक शर्मा को किया है आउट
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बदल सकती है भारत की प्लेइंग-11, बेंच पर बैठ सकते हैं बड़े खिलाड़ी