/newsnation/media/media_files/2025/09/23/team-india-playing-11-can-be-change-for-next-match-against-bangladesh-2025-09-23-20-57-34.jpg)
team india playing 11 can be change for next match against bangladesh Photograph: (social media)
IND vs BAN: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को हराया और अब अगले मैच में टीम इंडिया के सामने होगी बांग्लादेश. 24 अगस्त को भारत-बांग्लादेश के बीच मैच होना है. मगर, इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. तो आइए बताते हैं कि गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव किन खिलाडियों को बेंच पर बैठा सकते हैं...
बेंच पर बैठ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
भारत को अपना अगला मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. पिछले मैच में बुमराह लय में नहीं दिखे थे और उन्होंने अपने स्पेल में 45 रन दिए थे और विकेट भी नहीं ले सके थे. इतना ही इस टूर्नामेंट में अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
बुमराह की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका
अब यदि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 से बाहर करती है, तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप भारत के लिए 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले व एकमात्र गेंदबाज हैं. इस टूर्नामेंट में अर्शदीप ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. ओमान के खिलाफ उन्होंने अपने स्पेल में 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. ऐसे में अब वह बांग्लादेश के खिलाफ दोबारा भारत की प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
एशिया कप में ऐसी है भारत की टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: अब उल्टे-सीधे इशारे करने से पहले सौ बार सोचेगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, BJP ने दिया है करारा जवाब
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं चला सिराज-प्रसिद्ध का जादू, वहां 23 साल के बॉलर ने ले लिए 5 विकेट