अब उल्टे-सीधे इशारे करने से पहले सौ बार सोचेगा पाकिस्तानी क्रिकेटर, BJP ने दिया है करारा जवाब

ASIA CUP 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कई विवाद हुए, जिसमें हारिस रऊफ का प्लेन क्रैश का इशारा भी शामिल है. अब भाजपा की ओर से इसपर जवाब दिया गया है.

ASIA CUP 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कई विवाद हुए, जिसमें हारिस रऊफ का प्लेन क्रैश का इशारा भी शामिल है. अब भाजपा की ओर से इसपर जवाब दिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
BJP post amplifies controversy after Haris Rauf plane crash reaction during ind vs pak

BJP post amplifies controversy after Haris Rauf plane crash reaction during ind vs pak Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई. इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. किसी ने खिलाड़ियों को तो किसी ने क्राउड का खून खौलाया. हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए दौरान दर्शकों की ओर देखकर विमान गिराने जैसे इशारा किया था, जिसपर भारतीय फैंस काफी भड़के. अब इस मामले पर भाजपा की प्रतिक्रिया आ गई है.

Advertisment

हारिस रऊफ ने किया था प्लेन क्रैश का इशारा

21 सितंबर को भारत के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ ने एक घटिया इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल, जब रऊफ भारत-पाक मैच के दौरान बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब दर्शकों की ओर देखकर हारिस रऊफ ने अपने हाथ से विमान गिराने के इशारे करने लगे. साथ ही उन्होंने हाथों से 6 उंगली दिखाई. उनका ये इशारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए इस झूठे दावे की ओर था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 फाइटर जेट को मार गिराया.

भारतीय जनता पार्टी ने किया पोस्ट

भारत-पाक मैच के दौरान हारिस रऊफ द्वारा की इस हरकत को भाजपा ने आड़े हाथ लिया है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस जवाबी वीडियो में पहले हारिस रउफ मैच के दौरान इशारे करते हुए नजर आते हैं फिर अचानक से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में हुए ब्लास्ट का विजुअल सामने आता है. इसके जरिए BJP ने बताया है कि असल में हारिस रउफ पाकिस्तान में धमाके की ओर इशारा कर रहे थे. इस वीडियो के आते ही फैंस ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया है.

6 विकेट से हारा था पाकिस्तान

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया था, जिसमें काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद शेष रहने हुए ही हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: "हमें जो छेड़ता है उसको छोड़ते नहीं", इरफान पठान ने पाक टीम को जमकर धोया, हारिस-फरहान पर फूटा गुस्सा

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पर बड़ी अपडेट, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

India vs Pakistan IND vs PAK Haris Rauf cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment