AUS vs ENG: एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले कर दिया स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एशेज सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स को कप्तान और हैरी ब्रूक को उपकप्तान चुना गया है.

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एशेज सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स को कप्तान और हैरी ब्रूक को उपकप्तान चुना गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
England Squad for Ashes Series 2025

England Squad for Ashes Series 2025 Photograph: (Social Media)

AUS vs ENG Ashes Series: इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज 2025-26 के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगा, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 2 महीने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज के लिए बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया है. जबकि हैरी ब्रूक को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisment

विल जैक्स को मिला स्क्वाड में जगह

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को शामिल किया गया है. वुड चोट की वापसी कर रहे हैं. वहीं विल जैक्स को भी टीम में जगह मिली है. हालांकि विल जैक्स इस वक्त उंगली में चोट की वजह से जूझ रहे हैं, लेकिन सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. जैक्स ने आखिरी बार 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. मैथ्यू पॉट्स को भी टीम में मौका मिला है. 

मैथ्यू पॉट्स ने काउंटी क्रिकेट में किया था शानदार प्रदर्शन

मैथ्यू पॉट्स को भी एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में मौका मिला है. मैथ्यू पॉट्स ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था. इस काउंटी सीजन में मैथ्यू पॉट्स ने शानदार प्रदर्शन किया. डरहम के लिए खेलते हुए उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप मैचों में कुल 28 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान 84 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. ऐसे में इनसे टीम को काफी उम्मीद होगी.

एशेज सीरीज 2025-26 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड.

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकते हैं बांग्लादेश के ये 2 घातक गेंदबाज? एक ने 2 बार अभिषेक शर्मा को किया है आउट

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने अचानक क्यों छोड़ी भारत ए की कप्तानी? वजह आई सामने

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं चला सिराज-प्रसिद्ध का जादू, वहां 23 साल के बॉलर ने ले लिए 5 विकेट

harry brook Mark Wood Jofra Archer Ashes Series 2025 AUS vs ENG cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment